Advertisement
होलिका दहन आज, चढ़ी होली की खुमारी, होली कल
सीतामढ़ीः होली का रंग हरेक व्यक्ति पर चढ़ गया है. लोग रंग-बिरंगे रूप बना कर शहर की सड़कों पर मस्ती करते दिखे. होली की खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक रही. नगर के लाल बाजार, मीना बाजार समेत लगभग सभी चौक-चौराहों पर पिचकारी की दुकानें सज गयी थीं, जहां खरीदारी को लेकर लोगों का जमघट […]
सीतामढ़ीः होली का रंग हरेक व्यक्ति पर चढ़ गया है. लोग रंग-बिरंगे रूप बना कर शहर की सड़कों पर मस्ती करते दिखे. होली की खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक रही. नगर के लाल बाजार, मीना बाजार समेत लगभग सभी चौक-चौराहों पर पिचकारी की दुकानें सज गयी थीं, जहां खरीदारी को लेकर लोगों का जमघट लगा रहा. खासकर किराना दुकानों में लोगों की भीड़ दिखी. हर तरफ उमंग व उत्साह का वातावरण था.
रात 10 : 30 बजे तक होलिका दहनरविवार की रात 10:30 बजे तक होलिका दहन है. नगर पंचायत डुमरा केकैलाशपुरी स्थित शंकर मंदिर के पुजारीपंडित शिव शंकर झा ने बताया कि रातके 10:30 बजे तक हीं होलिका दहन कामुहूर्त है.इस अवधि के बाद पड़िवा हो जायेगा. 17 मार्च सोमवार को होली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement