रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बहिलवारा उर्फ गाढ़ा गांव में पति के शराब पीने व अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहने से नाराज पत्नी ने न केवल पति को सबक सीखाने की ठानी, बल्कि थाने में पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी दर्ज कर दी.
पत्नी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाढ़ा निवासी विनोद साह के घर में छापेमारी कर दो बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया. हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी विनोद साह फरार होने में कामयाब रहा. मामले को लेकर अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि गाढ़ा निवासी विनोद साह की पत्नी अंजीला देवी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति शराब पीते हैं. साथ हीं अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है. जिसके कारण उसके घर पर गलत लोगों का आना जाना लगा रहता है. इससे परेशानी महसूस होती है. अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर पति विनोद साह उसके साथ मारपीट करता है.
सूचना के बाद अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सशस्त्र बल के साथ विनोद साह के घर पहुंचे. इसकी भनक के बाद विनोद साह फरार हो गया. इस दौरान तलाशी के क्रम में उसके कमरे से 375 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतल बरामद की गयी.