18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी समेत दो की मौत

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुरः सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर सुहई गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बस से कुचल कर दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव निवासी महेश्वर प्रसाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र चंद्रगुप्त यादव उर्फ रिंकू यादव तथा उसके स्टाफ मेजरगंज निवासी संतोष कुमार के रूप […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुरः सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर सुहई गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बस से कुचल कर दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला गांव निवासी महेश्वर प्रसाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र चंद्रगुप्त यादव उर्फ रिंकू यादव तथा उसके स्टाफ मेजरगंज निवासी संतोष कुमार के रूप में की गयी है. चंद्रगुप्त की चकमहिला बाइपास रोड में चंद्रशिखा कम्यूनिकेशन नामक प्रतिष्ठान है.

सूचना मिलने पर डुमरा बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष नितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना की छानबीन की. मृतक के परिजन दुर्घटनाग्रस्त फाइव स्टार बस संख्या-बीआर06पी 3967 के मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. मृतक के पिता का आरोप है कि दुर्घटना लापरवाही से नहीं, बल्कि जान बूझ कर कुचल कर हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, चंद्रगुप्त अपनी बजाज डिस्कवर बाइक (बीआर 30इ 2029) पर सवार होकर दुकान के स्टाफ संतोष के साथ मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. रोड के बायीं ओर बाइक खड़ा कर वह मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार फाइव स्टार कंपनी की बस ने दोनों को कुचल दिया.चंद्रगुप्त का शव जैसे ही उसके घर आया चीत्कार मच गया. गांव में उसकी मौत पर मातमी सन्नाटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें