27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकी जन्मस्थली में महामहिम का भव्य सत्कार

कार्यक्रम. आजादी के बाद पहली बार संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के रूप में राज्यपाल पहुंचे पुनौरा धाम सीतामढ़ी/डुमरा : सूबे के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद जानकी नवमी के ठीक एक दिन पहले बुधवार को जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी पहुंचे. सीतामढ़ी शहर से सटे जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम में राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. आजादी […]

कार्यक्रम. आजादी के बाद पहली बार संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के रूप में राज्यपाल पहुंचे पुनौरा धाम

सीतामढ़ी/डुमरा : सूबे के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद जानकी नवमी के ठीक एक दिन पहले बुधवार को जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी पहुंचे. सीतामढ़ी शहर से सटे जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम में राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया.
आजादी के बाद यह पहला मौका है जब किसी संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के रूप में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पुनौरा धाम का भ्रमण किया. राज्यपाल ने पुनौरा धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. वहीं सीताकुंड की आरती में शामिल हुए. पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया. मंदिर परिसर में पेड़ लगाये और रामकथा में शामिल हुए. साथ ही आम जनता को संबोधित भी किया. राज्यपाल ने पुनौरा में आकर खुद को गौरवान्वित बताया. वहीं इसे माता सीता की प्रेरणा बताया.
इस दौरान मिथिला राघव परिवार व पुनौरा धाम मंदिर की ओर से राज्यपाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं सांसद प्रभात झा, राम कुमार शर्मा व पूर्व मंत्री पिंटू ने राज्यपाल को सम्मानित किया. स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज ने भी राज्यपाल समेत अन्य आगंतुकों को माला पहला कर सम्मानित किया. राज्यपाल के दौरे के दौरान सांसद श्री झा, श्री शर्मा व पूर्व मंत्री पिंटू ने इस स्थली के जीर्णोद्धार की अपील की. मंदिर भ्रमण के दौरान राज्यपाल काफी अभिभूत दिखे. उधर, राज्यपाल के दौरे के बाद लोगों में पुनौरा धाम के उद्धार के साथ पीएम मोदी के दौरे के भी आसार बढ़ गये है.
राज्यपाल ने दिया आश्वासन, करेंगे पीएम से मुलाकात
पुनौरा धाम पहुंचे राज्यपाल ने मंदिर के यात्री विश्रामालय स्थित सदगुरू कक्ष में स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज, सांसद प्रभात झा, राम कुमार शर्मा व पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू तथा मिथिला राघव परिवार के सदस्यों के साथ बैठक कर सीतामढ़ी के सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व की जानकारी ली. इस दौरान स्वामी राम भद्राचार्य ने बज्जिका भाषा में राज्यपाल को जानकारी दी. इस दौरान राज्यपाल ने शीघ्र ही प्रधान मंत्री मोदी से मिलने व पुनौरा धाम के सर्वांगीन जीर्णोद्धार कराने के लिए अपील करने की बात कहीं.
राज्यपाल ने कहा कि जहां तक संभव होगा वे जगतगुरू के आर्शीवाद पर पुनौरा धाम के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने सांसद द्वय राम कुमार शर्मा व प्रभात झा से भी पहल की बात कहीं. जबकी स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि उनका सपना है कि जिस तरह राम जन्मभूमि अयोध्या विश्व विख्यात है, उसी तरह सीतामढ़ी भी विश्व विख्यात हो.
हंसी व ठिठोली का भी दौर रहा जारी: पुनौरा धाम में राम कथा के मंच से जहां धर्म व आध्यात्म के वचन गूंजे, वहीं जमकर हंसी ठिठोली भी हुई. बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बीच पहुंचे राज्यपाल से स्वामी राम भद्राचार्य ने राम कथा के लिए 15 मिनट का वक्त मांगा. और 15 मिनट पूरा होते हीं कहा कि राज्यपाल से लिया गया वक्त बीत गया, अब इन्हें जाने की अनुमति दी जाती है.
इसके पूर्व उन्होंने सीतामढ़ी पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के लोग गाली को गारी कहते है. स्वामी जी ने प्रभात झा को हर बार समधी कह कर पुकारा तो राज्यपाल को कहा कि सीतामढ़ी मेरा समधियाना व राज्यपाल का नौनिहाल है. वहीं पूर्व मंत्री को राज्यपाल ने हर बार पिंटू भैया कह कर पुकारा. राज्यपाल भी खुद को रोक नहीं सके. कहा कि जब कभी गुरू जी की राम कथा में शामिल होते है, गुरूजी उन्हें अगले राम कथा का निमंत्रण दे देते है. पता नहीं इस बार कहां का निमंत्रण देते है. हालांकि राज्यपाल को विदा करते वक्त स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज ने राम कथा के बदले दोबारा पुनौरा धाम आने का निमंत्रण दिया.
सांसद व पूर्व मंत्री ने राज्यपाल से धार्मिक स्थली के उद्धार की लगायी गुहार
राज्यपाल के दौरे को लेकर दिखे सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त: राज्यपाल के सीतामढ़ी दौरे को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं. जेड श्रेणी सुरक्षा के बीच राज्यपाल विशेष हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में उतरा. जहां बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे. हवाई अड्डा मैदान से लेकर डुमरा रोड आइबी तक व आइबी से पुनौरा धाम तक चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात रहीं. मंदिर परिसर मेटल डिटेक्टर की निगेहबानी में रहा. जबकि बम निरोधक व श्वान दस्ता भी तैनात रहा. पुनौरा धाम स्थित सीताकुंड में एसडीआरएफ की टीम तैनात रहीं. इसके अलावा मेडिकल व फायर बिग्रेड की टीमें भी तैनात रहीं. पुनौरा धाम में डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र, डीएसपी मुख्यालय राकेश कुमार, डीएसपी बेलसंड अमरकेश डी, डीडीसी ए रहमान, एसडीओ संजय कृष्णा, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश, अवर निरीक्षक मो औरंगजेब आलम, बीएन सिंह, संजय प्रसाद समेत एसएसबी, महिला पुलिस, सैप व बीएमपी के जवान तैनात रहे.
11.10 बजे : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में हेलीकॉप्टर से आगमन.
11.55 बजे : परिसदन के लिए रवानगी
12.04 बजे : पुनौरा धाम मंदिर पहुंचे राज्यपाल.
12.06 बजे : पुनौरा धाम मंदिर में किया पूजन-अर्चन.
12.10 बजे : पुनौरा धाम में सीताकुंड आरती में लिया भाग.
12.16 बजे : पुनौरा धाम मंदिर परिसर का राज्यपाल ने किया भ्रमण.
12.27 बजे : यात्री विश्रामालय में स्वामी रामभद्राचार्य के साथ बैठक.
1.02 बजे : पुनौरा धाम से आबी के लिए हुए रवाना.
3.28 बजे : भोजन के बाद परिसदन से पुनौरा धाम पहुंचे.
3.23 बजे पुनौरा धाम में किया लोगों को संबोधित.
3.45 बजे : राम कथा में हुए शामिल.
4.00 बजे : पुनौरा धाम से डुमरा हवाई अड‍्डा मैदान के लिए हुए रवाना.
इन लोगों ने दिया सक्रिय योगदान
पुनौरा धाम में राज्यपाल के दौरे के दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन के सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया. पुनौरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया शंभु राय, गणेश महतो, नवीन सिंह, संतोष सिंह, जानकी नंदन पांडेय, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, सुशील कुमार सुंदरका, सुशील कुमार सिंह, रघुनाथ तिवारी, रामाधार शर्मा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, धनुषधारी प्रसाद सिंह, बाल्मिकी कुमार, राम कुमार, साकेत बिहारी, शंकर कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, राज कुमार भरतीया, सुधीर प्रसाद शाही, मारुतिनंदन पांडेय, परवीन कुमार पांडेय, जय भइया, चंदन कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राम बाबू महतो, मंजू देवी, डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ उत्कर्ष भारद्वाज, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, केशव पांडेय, कृष्ण कुमार सुंदरका, राम छबीला चौधरी व श्रीनिवास मिश्रा समेत दर्जनों लोगों ने योगदान दिया.
जानकी की स्थली को मिलेगी विश्वव्यापी कीर्ति
पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने राम कथा के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए जहां राज्यपाल के पधारने पर आभार जताया. वहीं राज्य सभा सदस्य प्रभात झा के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्री झा ने सदन में सवाल उठा कर इस स्थली के विकास की राह आसान कर दी है. वहीं कहा कि श्री झा चुकी इसी जिले के रहने वाले है, लिहाजा मातृभूमि का कर्ज उतारने के लिए तैयार है.
महामहिम का पुनौरा आना ही महत्वपूर्ण
सीतामढ़ी सांसद राम कुमार शर्मा ने राज्यपाल, सांसद श्री झा, पूसा कृषि विवि के पूर्व वाइस चांसलर गोविंद जी त्रिवेदी समेत आगंतुकों का स्वागत करते हुये कहा कि महामहिम राज्यपाल श्री कोविंद का पुनौरा धाम आना हीं महत्वपूर्ण है. राज्यपाल के आगमन से ही इस स्थल के विकसित होने की बुनियाद पड़ गयी है. साथ हीं कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द इस स्थली का नाम अंतर राष्ट्रीय स्थल पर होगा.
माता जानकी की जन्मस्थली को मिलेगी विश्वव्यापी कीर्ति : प्रभात झा
भाजपा के मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सांसद सह सुरसंड प्रखंड के कोरियाही निवासी प्रभात झा ने मीडिया के साथ बातचीत व राम कथा के मंच से श्रद्धालुओं के अपने संबोधन में कहा कि यह माता जानकी की जन्मस्थली है और इस स्थली को हर हाल में विकसित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जायेगा. उन्होंने खुद की पहल व स्वामी रामभद्राचार्य जी के निमंत्रण पर एक शिष्य के नाते राज्यपाल के पुनौरा धाम आने की जानकारी दी. वहीं कहा कि स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज पिछले सात साल से यहां आकर लगातार न केवल राम कथा में अमृत की बारिश कर रहे है, बल्कि माता जानकी की कीर्ति व सीतामढ़ी की महता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेड़ रहे है. स्वामी जी के प्रयास व उनके सपनों को अमलीजामा पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय ने आश्वासन दिया है कि पीएम से मिल कर इस स्थली को विकसित कराने के लिए पहल करेंगे. श्री झा ने कहा कि जानकी जन्मस्थली को विकसित करने में महामहिम राज्यपाल सीता के हनुमान की भूमिका अदा करेंगे. कहा सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शीघ्र हीं पीएम मोदी पुनौरा धाम आयेंगे. उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा द्वारा दिये गये बयान पर उपजे विवाद को बेवजह तूल दिया जाना बताया.
कहा कि मंत्री के बयान को गलत तरीके से लिया गया. तारांकित सवाल के रूप में मामले को उन्होंने हीं सदन में उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें