19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के पहले संस्कृत शिक्षकों का वेतन भुगतान

सीतामढ़ीः वेतन भुगतान के अभाव में संस्कृत शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खस्ता हो गयी है. भुगतान करीब छह महीने से बंद है. भुगतान के लिए सभी शिक्षक सरकार व प्रशासन की ओर नजरे टिकाये हुए हैं. हर दो-तीन रोज पर संस्कृत हाइस्कूल व मध्य विद्यालय के शिक्षक विभाग के कर्मियों से यह पता लगाते रहते […]

सीतामढ़ीः वेतन भुगतान के अभाव में संस्कृत शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खस्ता हो गयी है. भुगतान करीब छह महीने से बंद है. भुगतान के लिए सभी शिक्षक सरकार व प्रशासन की ओर नजरे टिकाये हुए हैं.

हर दो-तीन रोज पर संस्कृत हाइस्कूल व मध्य विद्यालय के शिक्षक विभाग के कर्मियों से यह पता लगाते रहते हैं कि वेतन मद में सरकार से आवंटन मिला है अथवा नहीं. वेतन के अभाव में संस्कृत शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. यह स्थिति है जिले के 23 उच्च व मध्य विद्यालयों के करीब 150 संस्कृत शिक्षकों की. बताया गया है कि उक्त शिक्षकों को अगस्त-13 तक का भुगतान नवंबर में मिला था. उसके बाद से भुगतान लंबित है. हालांकि होली के पूर्व उक्त शिक्षकों का भुगतान तय माना जा रहा है.

शीघ्र होगा भुगतान : डीपीओ

इस बाबत डीपीओ स्थापना रमेश चंद्रा ने बुधवार को बताया कि संस्कृत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए विपत्र कोषागार में भेज दिया गया है. संभव है कि होली के पूर्व भुगतान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें