10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरजे लालू, कहा हस्तिनापुर की गद्दी पर मोदी को नहीं बैठने देंगे

सीतामढ़ी/शिवहरः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को हस्तिनापुर की गद्दी पर नहीं बैठने देंगे, क्योंकि देश को बचाना है. देश बचेगा, तभी लोग नून-रोटी भी खा पायेंगे. देश टूटा तो कुछ नहीं बचेगा. वे डुमरा […]

सीतामढ़ी/शिवहरः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी को हस्तिनापुर की गद्दी पर नहीं बैठने देंगे, क्योंकि देश को बचाना है. देश बचेगा, तभी लोग नून-रोटी भी खा पायेंगे. देश टूटा तो कुछ नहीं बचेगा. वे डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, वर्ष 1947 में हस्तिनापुर की गद्दी जब देश टूटा तो किसी का भाई गुम हो गया तो किसी की बहन व मां. यह नौबत नहीं आये, इसके लिए नरेंद्र मोदी को दिल्ली की गद्दी तक जाने से रोकना होगा.

साजिश का शिकार बनाया

लालू ने कहा कि वे भाजपा व नीतीश के साजिश का शिकार बन गये. उन्हें जेल भेज दिया गया. जिस दिन वे जेल गये, उस दिन लाखों घरों में चूल्हा नहीं जला था. उन्हें जेल में सब की खबर मिलती थी. अगर लोगों का यह प्यार नहीं मिलता तो जेल में ही उनका हर्ट फेल हो जाता और वे हमेशा के लिए ऊपर चले जाते. उन्होंने भाजपा व जदयू से पूछा कि आखिर उनका क्या कसूर था?

तब डरता था थानाध्यक्ष

राजद सुप्रीमो ने कहा कि जब लालू का राज था तो गंजी व लूंगी पहने एवं बीड़ी पीते लोग बस की सीट पर बैठ कर सफर करते थे. उन्हें सीट से कोई नहीं उठाता था. अब वह बात नहीं है. उनके राज में थाना में अगर कोई गरीब जाता है तो उससे थानाध्यक्ष पूछता था कि समाचार ठीक है न. क्योंकि थानाध्यक्ष को डर था कि इस व्यक्ति का सीधे लालू से संपर्क है, बदली करा देगा. उनका जब राज था, तब लोग जुर्म होने पर एसपी की छाती पर चढ़ जाते थे. लालू ने कहा, अब सूबे में स्थिति यह है कि भैंस चराने वाला पुलिस की गाड़ी देखते ही शौच करने लगता है, यह सोच कर कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है. जब पुलिस की गाड़ी गुजर जाती है तब वह भैंस लेकर आगे बढ़ता है. यह हाल है सूबे का. नीतीश कुमार ने अफसरों का मनोबल बढ़ा दिया है.

रोका था आडवाणी का रथ

राजद सुप्रीमो ने कहा, आडवाणी रथ लेकर निकले थे. उन्हें शायद मालूम नहीं था कि लालू कुरसी को लात मार कर दंगा-फसाद करने वालों की छाती को रौंद देगा. कहा गया कि किसने दूध पीया है जो रथ को रोक देगा. उन्हें मालूम होना चाहिए कि लालू सात भाई-बहन हैं. सभी माई व गाय का दूध पीये हैं. उन्होंने बिहार में आडवाणी के रथ को रोक दिया था.

नीतीश व उनके मंत्री मेरे पौधा

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार हों या उनके मंत्री-संत्री, सभी उनके (लालू) ही पौधे हैं. नीतीश व भाजपा में बेमेल लव मैरेज हुआ था. जब उनकी शादी हुई तो राबड़ी देवी का चेहरा भी नहीं देखते थे. अरेंज मैरेज ठीक रहता है. लव मैरेज के चलते ही भाजपा व नीतीश में डाइवोर्स हो गया. उन्होंने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव और शिवहर से अनवारुल हक को विजयी बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें