7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक झड़प में विकास मित्र समेत तीन घायल

हमला. शहर के रामपदारथ नगर चकमहिला की घटना सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के रामपदारथ नगर चकमहिला में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में विकास मित्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे पर लाठी-डंडा व चाकू से हमला किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुट […]

हमला. शहर के रामपदारथ नगर चकमहिला की घटना

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के रामपदारथ नगर चकमहिला में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में विकास मित्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे पर लाठी-डंडा व चाकू से हमला किया गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुट के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. जिनसे पूछताछ जारी है. जख्मी एक गुट के मेजरगंज थाना के मोहनीमंडल निवासी विकास मित्र राजेश कुमार व उसके भाई उमेश कुमार तथा दूसरे गुट के चकमहिला वार्ड दो निवासी प्रशांत कुमार यादव का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
घटना की बाबत दोनों गुट ने नगर थाना पुलिस को अलग-अलग आवेदन दिया है. विकास मित्र राजेश कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि वह रामपदारथ नगर में सोहन प्रसाद के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है. इस क्रम में प्रशांत यादव उसके कमरे पर आया और खाली पड़े एक कमरे का चाबी मांगी. उसने मकान के नहीं रहने की वजह से चाबी देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज प्रशांत यादव अपने मित्र कुंदन यादव समेत 10-15 लोगों के साथ लाठी-डंडा से लैस होकर पहुंचा और उसकी पिटायी करने लगा. बीच बचाव करने आये उसके भाई उमेश कुमार की भी उन लोगों ने पिटायी कर दी. इस दौरान दोनों को चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जबकि दूसरे गुट से एक युवती ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें विकास मित्र राजेश कुमार व उसके भाई उमेश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वहीं छेड़खानी की बाबत शिकायत करने पर उक्त लोगों द्वारा प्रशांत यादव को चाकू मार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. नगर थाना के अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा ने बताया की दोनों गुट का बयान दर्ज कर लिया गया है. वहीं हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रहीं है.
एक गुट ने मकान का चाबी देने से इनकार करने पर हमला करने व दूसरे गुट ने लगाया छेड़खानी के विरोध पर चाकू मार जख्मी करने का आरोप
दोनों गुटों के लोगों ने दिया पुलिस थाने में अलग-अलग आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें