सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना के योगवाना में 11 सौ साल पुराने पालकालीन मंदिर के अवशेष मिलने के बाद जहां लोगों की उत्सुकता बरकरार है. वहीं लगातार अब इस स्थल की खुदाई की मांग उठने लगी है. इसी बीच रीगा बीडीओ अशोक कुमार ने कहा है की वैशाली से पुरातत्व विभाग की टीम मंगलवार को योगवाना पहुंच कर मामले की जांच करेगी.
इधर, रविवार को तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग योगवाना गांव पहुंचे. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस द्वारा खुदाई में निकले काले पत्थर से निर्मित मेहराब, मूर्ति, स्तंभ व महल के खंभों के अवशेष को थाने के मामलखाने में बंद कर दिये जाने के चलते लोग बैरंग लौट गये.