आमसभा का आयोजन कर मुखिया ने किया पंचायत के चार वार्डों को ओडीएफ घोषित
Advertisement
रतवारा पंचायत के चार वार्ड ओडीएफ घोषित
आमसभा का आयोजन कर मुखिया ने किया पंचायत के चार वार्डों को ओडीएफ घोषित कहा, आम जनता के सहयोग से पूरे पंचायत को किया जायेगा ओडीएफ घोषित सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान अब समाजिक क्रांति का रूप लेती जा रहीं है. आम जनता में आये जागरूकता के बाद रोजाना गांव-पंचायतों को […]
कहा, आम जनता के सहयोग से पूरे पंचायत को किया जायेगा ओडीएफ घोषित
सीतामढ़ी : खुले में शौच के खिलाफ जारी अभियान अब समाजिक क्रांति का रूप लेती जा रहीं है. आम जनता में आये जागरूकता के बाद रोजाना गांव-पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का क्रम जारी है.
इस क्रम में बाजपट्टी प्रखंड के रतवारा पंचायत के चार वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया. पंचायत के वार्ड नौ में राम दयाल साह की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में आम जनता व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुखिया मृदूला देवी ने पंचायत के वार्ड 1,8,9 व 10 को ओडीएफ घोषित किया. इस अवसर पर मुखिया ने लोगों को खुले में शौच नहीं करने की शपथ दिलायी. साथ ही अन्य वार्ड के लोगों से भी अविलंब पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने की अपील की.
मौके पर शिक्षक माधव प्रसाद सिंह, पंचायत प्रभारी अब्दुल्लाह, कृष्ण मोहन सिंह, मुरारी मिश्र, शिव शंकर सिंह, शिव नारायण मंडल, नूनू मंडल, भरत कुमार सिंह, परमेश्वर सिंह, रानी देवी, भोला सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, विजय मंडल व अमरकांत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement