सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने शहर के मथुरा हाइस्कूल के पास छापेमारी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी हैं.
Advertisement
रंगदारी वसूलने आये दो को पुलिस ने दबोचा
सीतामढ़ी : एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने शहर के मथुरा हाइस्कूल के पास छापेमारी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी हैं. वहीं बदमाशों के पास से पांच मोबाइल, सिम व एक पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर 30 ए-9211 भी जब्त की है. हालांकि बदमाशों का तीसरा साथी भागने में […]
वहीं बदमाशों के पास से पांच मोबाइल, सिम व एक पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर 30 ए-9211 भी जब्त की है. हालांकि बदमाशों का तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शहर के जानकी स्थान, रीगा रोड वार्ड एक निवासी मणीराज व बथनाहा थाना के लतीपुर निवासी राहुल यादव उर्फ राकेश के रूप में की गयी है. जबकि फरार होने वाले बदमाश की शिनाख्त जानकी स्थान निवासी बिट्टू यादव के रूप में की गयी है.
पुलिस ने गिरफ्तार मणीराज व राहुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दोनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर राकेश यादव व उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रहीं है. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वे राकेश गिरोह के लिये रेकी करते है, वहीं रंगदारी की रकम वसूल कर राकेश तक पहुंचाते है. साथ ही राकेश यादव तक सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करते रहे है.
पुलिस ने जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच में पाया है कि इन बदमाशों का शातिर राकेश यादव से लगातार बात हो रहीं है. बताते चले की राकेश यादव पर शहर के चिकित्सकों से रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सकों के क्लिनिक व आवास पर फायरिंग व बम विस्फोट के दर्जन भर मामले दर्ज हैं.
इनमें डॉ पीपी लोहिया व रिंग बांध स्थित डॉ आरके प्रकाश के क्लिनिक समेत कई क्लिनिक पर फायरिंग प्रमुख हैं. पिछले साल पुलिस ने थाना रोड स्थित राकेश यादव के आवास पर कुर्की की कार्रवाई की थी. वह फिलहाल फरार चल रहा हैं. पुलिस लंबे समय से राकेश की तलाश में लगी है. इसी बीच रंगदारी की रकम वसूलने उसके गुर्गे मथुरा हाइस्कूल के पास पहुंचे थे. इसकी मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा व अभिषेक कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया. जबकि तीसरा फरार हो गया.
नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्री आनंद ने बताया की फरार होने वाला बिट्टू यादव गिरफ्तार राहुल का फूफेरा भाई है. वहीं दोनों राकेश गिरोह के सक्रिय सदस्य है.
राकेश गिरोह के हैं गुर्गे
पुलिस को देख एक बदमाश हुआ फरार
गिरफ्तार बदमाश शातिर राकेश गिरोह के लिये करते थे रेकी का काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement