10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के शादी से इनकार पर विपाशा ने की आत्महत्या

सीतामढ़ी : चर्चित विपाशा प्रिया आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने जहां उसके प्रेमी सोनबरसा थाना के घुरघुरा निवासी मदन पंडित के पुत्र चंदन पंडित को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पूरे मामले का सनसनीखेज उद्भेदन कर लिया है. इसके तहत जो सच सामने आया है उसमें प्रेम प्रसंग में विपाशा […]

सीतामढ़ी : चर्चित विपाशा प्रिया आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने जहां उसके प्रेमी सोनबरसा थाना के घुरघुरा निवासी मदन पंडित के पुत्र चंदन पंडित को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पूरे मामले का सनसनीखेज उद्भेदन कर लिया है.

इसके तहत जो सच सामने आया है उसमें प्रेम प्रसंग में विपाशा के आत्म हत्या करने का खुलासा हुआ है. इसका खुलासा खुद उसके प्रेमी ने पुलिस के समक्ष किया है.
गिरफ्तार चंदन ने खुद स्वीकार किया है कि दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई. फिर मोबाइल पर बात होती रहीं. गाना वहीं कई बार दोनों की मुलाकात भी हुई. चंदन ने पुलिस को बताया की वह पटना के मोसलपुर हॉल्ट सब्जी बाजार के पास डेरा लेकर पढ़ाई करता है. विपाशा गाना सीखने जब जब पटना जाती थी, उसकी उससे मुलाकात होती थी. हाल ही में दोनों पुनौरा धाम भी गये थे. उसने बताया की विपाशा उस पर शादी का दबाव बनाती थी. इससे उसने इनकार कर दिया था. लिहाजा नाराज होकर उसने आत्म हत्या कर ली.
बताते चले की तीन मार्च की रात विपाशा प्रिया ने शहर से सटे डुमरा रोड स्थित शांतिनगर मोहल्ले में ने पंखे से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी. वह मूल रूप से सुरसंड थाना के कुम्मा पिपराढ़ी निवासी लालू राय की पुत्री थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था. चार मार्च को घटना की बाबत मृतका के पिता लालू राय द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मकान मालिक शांतिनगर निवासी अवधेश चौधरी, पत्नी श्यामा चौधरी तथा उसकी मां समेत तीन को आरोपित किया था. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि विपाशा हेलेंस स्कूल की छात्रा थी,
वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ शांतिनगर मोहल्ला स्थित अवधेश चौधरी के मकान में बतौर किरायेदार रहती थी. विपाशा गीत, संगीत व नृत्य में दक्ष थी. वह जिला स्तर पर आयोजित कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर सम्मानित हो चुकी है. गायकी के क्षेत्र में वह स्कूल टॉपर थी. एसडीओ के कहने पर हेलेंस स्कूल संचालक द्वारा उसे मुफ्त शिक्षा दी जा रहीं थी. बताया था की किसी बात से नाराज मकान मालिक ने गाली-गलौज करते हुए मकान खाली कराने की धमकी दी थी. इससे बिपाशा मानसिक रूप से परेशान हो गयी थी.
प्राथमिकी में मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की बात कहीं गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने विपाशा के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को चंदन व विपाशा के प्रेम प्रसंग की अहम जानकारी मिली. इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 22 मार्च से उसके परिजन अनशन पर बैठ गये. साथ ही एसपी का पुतला दहन कर आक्रोश जताने लगे. इसी बीच पुलिस ने चंदन के घर छापेमारी शुरू की.
पुलिस के डर से वह अपने मामा के घर बनचौरी जाने के लिये शनिवार को डुमरा पहुंचा. जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया की रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं बताया कि पुलिस के सही अनुसंधान के कारण ही असली आरोपी पकड़ा गया है.
प्रेम प्रसंग में विपाशा प्रिया की आत्महत्या का खुलासा
पूछताछ में पुलिस के समक्ष युवक ने किया स्वीकार
मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर चंदन तक पहुंची पुलिस
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
तीन मार्च की रात शांतिनगर स्थित किराये के मकान में पंखा से फंदा लगा कर विपाशा प्रिया ने की थी आत्महत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें