सुप्पी : एसएसबी के बरियारपुर बीओपी कैंप के जवानों ने हरपुर कला के पास से बोलेरो समेत बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि कारोबारी भागने में कामयाब रहा. जब्त शराब में नेपाली सौफी शराब 250 एमएल की 990 बोतल, एसी 750 एमएल की 12 बोतल व 375 एमएल की 48 बोतल बोतल समेत कुल 1,050 बोतल शामिल है.
जब्त शराब की मात्रा कुल 324 लीटर बतायी गयी है. जबकि बोलेरो नंबर बीआर 22 डी 8871 भी जब्त किया गया है. जब्त शराब व बोलेरो को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. इसकी पुष्टि सब इंस्पेक्टर सह प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट बसबिट्टा बेलवा पररी कंपनी इंचार्च लालित मोहन डोभाल ने की है. बताया है कि उक्त शराब को बोलेरो पर लाद कर नेपाल के बलारा से नन्हकार धुनिया टोला के रास्ते तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था. इस दौरान एएसआई चंदन सिंह राठौर के नेतृत्व में सुनील प्रसाद, विनोद कुमार, प्रथा प्रधान, नुपूर बरह, लमके पाटिल, मंगत राम, श्रीनिवास रॉव, विमल महतो व अजय चौधरी समेत अन्य जवानों ने बोलेरो को रोक जांच की.
रून्नीसैदपुर: थाना क्षेत्र के बघौनी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 150 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब जब्त किया, वहीं मौके से कारोबारी कैलाश सहनी को गिरफ्तार कर लिया. अवर निरीक्षक विकास कुमार राय के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कैलाश सहनी को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ नीरज आनंद व सीओ मृत्युंजय कुमार के साथ थानाध्यक्ष शिवनारायण राम, अवर निरीक्षक विकास कुमार राय ने सशस्त्र बल के साथ बघौनी गांव स्थित कैलाश सहनी के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख कैलाश सहनी भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान कैलाश सहनी के घर के सटे एक झोपड़ी के नजदीक पुआल से ढ़क कर रखे प्लास्टिक के गैलन व टीन के डिब्बे से 150 लीटर गुड़-महुआ का अर्द्ध निर्मित शराब जब्त किया.