रीगा : थाना क्षेत्र के सोनार गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक महिला से 24 हजार रुपये लूट लिये. वहीं, पिस्टल लहराते हुये बाइक पर सवार होकर लुटेरा अपने साथियों के साथ फरार हो गया. बताया गया है कि सोनार गांव निवासी लालू पासवान की पत्नी रानी देवी अपने गांव से रीगा आयी थी. रीगा स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से 24 हजार रुपये की निकासी कर मिल चौक से टेंपो पर सवार होकर घर लौट रही थी. टेंपो के साथ एक युवक भी अपाचे बाइक पर सवार होकर चल रहा था.
जबकि उक्त युवक का सहयोगी टेंपो में ही महिला के साथ बैठ कर यात्रा कर रहा था. महिला जैसे ही घर के नजदीक पहुंची, टेंपो में बैठे युवक ने महिला के हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया. वहीं साथ चल रहे बाइक पर बैठ गया. महिला के शोर मचाने पर उक्त युवक पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है.