तैयारी. बगही धाम में यात्रा मार्ग को सजाने-संवारने में जुटे स्वयंसेवक व भक्त
Advertisement
महायज्ञ की तैयारी पूरी, आज शोभायात्रा
तैयारी. बगही धाम में यात्रा मार्ग को सजाने-संवारने में जुटे स्वयंसेवक व भक्त सीतामढ़ी : परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में 17 फरवरी से आयोजित होने वाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ के शुभारंभ होने से […]
सीतामढ़ी : परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में 17 फरवरी से आयोजित होने वाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
महायज्ञ के शुभारंभ होने से पूर्व गुरुवार की सुबह बगही धाम से विशाल शोभायात्रा निकलेगी. शोभायात्रा में परम पूज्य के प्रमुख शिष्य द्वय रामाज्ञा दास एवं शुकदेव दास जी महाराज रथ पर विराजमान रहेंगे. वहीं अन्य रथों पर प्रमुख साधु-संत साथ चलेंगे. शोभायात्रा में बैंड पार्टी के साथ 11 घोड़े भी शामिल होंगे. जिले के प्रमुख जन प्रतिनिधियों, पूर्व जन प्रतिनिधियों के साथ अन्य कई गणमान्य लोग भी शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे.
करीब 14 किमी की यात्रा के मार्ग को स्वयंसेवकों एवं भक्तों द्वारा सजाया संवारा जा रहा है. यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सड़कों की साफ-सफाई का काम चल रहा है. जगह-जगह शोभायात्रा के स्वागत की भी तैयारी की गयी है. वहीं मार्ग में चलने वाले भक्तों के लिए सामाजिक संगठनों की ओर से पेयजल, फल, शरबत आदि की भी व्यवस्था की गयी है. बगही धाम से निकल कर शोभायात्रा रीगा मिल चौक, योगवाना(रीगा) होते पुन: दिन के तीन बजे यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी.
रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में: यज्ञ स्थल पर बने कीर्तन कुंज, हवन कुंज व अन्य पंडालों को आकर्षक रंगों से सजाया जा रहा है. बांस की बत्तियों का रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है. रंग-रोगन के बीच यज्ञ स्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे देखने पहुंच रहे हैं. रीगा प्रखंड के रेवासी गांव निवासी मदन मोहन कहते हैं कि महायज्ञ में जुटने वाली व्यापक भीड़ को देखते हुए कुंजों को नजदीक से देखने की तम्मना पूरी हो रही है. इसी प्रकार रेवासी गांव से दर्शन को आया परिवार कीर्तन कुंज में प्रवेश करना चाहता है, लेकिन स्वयंसेवक उन्हें गेट पर हीं रोक दे रहे हैं. बाद में यज्ञ शुभारंभ होने तक इसमें प्रवेश पूर्णत: वर्जित करने की घोषणा कर दी गयी. कीर्तन कुंज के परिक्रमा स्थल को जेसीबी व रोलर से समतल करने का काम पूरा कर लिया गया है.
11 घोड़े व बैंड पार्टी आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में शामिल होंगे 50 हजार लोग: भव्य शोभायात्रा में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह, नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद को सुरक्षा की प्रमुख जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को महायज्ञ का शुभारंभ करेंगे.
संत के दर्शन को उमड़ने लगी भीड़: महायज्ञ के शुरू होने के अब दो दिन बांकी है, लेकिन भक्तों की भीड़ अभी से जुटने लगी है. परम पूज्य के प्रमुख शिष्य संत रामाज्ञा दास जी एवं शुकदेव दास जी महाराज के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. यज्ञ स्थल पर बनी अस्थायी कुटिया में संत द्वय निवास कर रहे हैं. बाहर बने पंडाल में विभिन्न गांव-टोला-शहर से आये भक्त बाहर बैठ कर प्रतीक्षा कर रहे हैं. जैसे हीं संत द्वय बाहर निकल रहे चरण स्पर्श करने की होड़ मच जाती है. संत द्वय भक्तों से विश्व कल्याण व शांति के लिए आहूत महायज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने की अपील कर रहे हैं. नगर के कोट बाजार से आयी आशा देवी बताती हैं कि ‘नारायण दास जी की कृपा हमेशा बनी रहे, वह इस उद्देश्य से यहां आयी है’. इसी प्रकार शिवहर जिले के कोल्हुआ ठिकहा से आये अशोक सिंह ने कहा कि ‘संत के अंदर हीं भगवान बसते हैं, सो इनके दर्शन मात्र से जीवन सफल हो जाता है’.
रथ पर विराजमान रहेंगे संत रामाज्ञा दास व शुकदेव दास जी महाराज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement