सीतामढ़ी : शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिये निकली विवाहिता के हाथ-पांव बांध दो अज्ञात दरिंदों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस जहां लगातार छापेमारी कर रहीं है, वहीं घटना सात दिन बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों का शिनाख्त नहीं कर सकी है. महिला से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम अज्ञात दरिंदों की तलाश में लगातार भटक रहीं है. लोगों से पूछताछ भी कर रहीं है. बावजूद इसके बदमाशों का पता लगाने में पुलिस नाकाम रहीं है.
बताते चले की रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जनवरी की रात शौच के लिये निकली विवाहिता का हाथ- पांव बांध कर दो अज्ञात दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया था. जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. घटना की बाबत विवाहिता ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज कर पुलिस की टीम अज्ञात बदमाशों को पता लगाने के लिये छापेमारी कर रहीं है. हालांकि अब तक उन अज्ञात दरिंदों का पता नहीं चल पाया है.