सीतामढ़ी : जिले में पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 10 महीने के लिए संविदा पर बहाल दस पशु चिकित्सकों की कार्य अवधि 26 जनवरी से दस फरवरी तक समाप्त हो रही है. यानी उनके कार्य मुक्त होने के बाद मात्र छह चिकित्सक ही कार्यरत बच जायेंगे. उनके ही कंधों पर जिले के सभी पशुओं की उपचार का जिम्मेदारी होगी. यह जानकारी जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने दी. बताया कि जिले में चिकित्सकों का कुल 53 पद सृजित है.
इनमें मात्र 16 पदों पर ही चिकित्सक बहाल है. इसमें 10 चिकित्सक संविदा पर विभाग द्वारा बहाल किये गये हैं. उनकी सेवा अवधि 26 जनवरी से 10 फरवरी तक समाप्त हो जायेगी. इसके बाद मात्र छह चिकित्सकों के सहारे ही जिले के सभी पशु चिकित्सा केंद्र का कार्यभार व पशुओं का इलाज की जिम्मेवारी होगी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 10 माह के लिए संविदा पर चिकित्सकों की बहाली की जाती है. इस दौरान बहाली की प्रक्रिया करने में करीब दो माह का समय लग जाता है. तब तक चिकित्सा कार्य में परेशानी उठाने पड़ेगी.