सीतामढ़ी : भारतीय यूथ कांग्रेस के आह्वान पर सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस के बाजपट्टी विस क्षेत्र के पोखरैरा गांव में रविवार को ‘चौराहा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज मीणा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार लोगों को सांझा देकर सत्ता में आयी है. अब समय आ गया है कि उनको जवाब दिया जाये. उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर सभी युवाओं को रोजगार देंगे,
मगर जब इनकी सरकार बनी तो बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन पटेल, प्रदेश सचिव तनवीर अहमद एवं रुपम झा ने कहा कि भारत में आनेवाले दिनों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी. मोदी सरकार ने नोटबंदी कर अंबानी और अडाणी को फायदा पहुंचाने का काम किया है. लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो अंजारूल हक तौहीद, मो उस्मान एवं रणधीर कुमार चौधरी ने कहा कि जब से नोटबंदी किया गया है, तब से लेकर आज तक लोग परेशान है. किसान मर रहे हैं, समय पर किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. महंगाई चरम सीमा पार कर गयी है. नोटबंदी से बैंक के एटीएम में खड़े सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजपट्टी विस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा ने की. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ मोबिनुल हक, बोखड़ा प्रखंड प्रभारी केके तिवारी, राजू कुमार, सत्येंद्र सिंह सत्यवादी, इसराइल राइन, अमजद राइन, सत्येंद्र ठाकुर, रजाउल्लाह समेत कई लोग मौजूद थे.