19 दिसंबर से होगा नामांकन, 20 जनवरी को होगा मतदान, 22 जनवरी को मतगणना
Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त 278 पदों पर होगा चुनाव
19 दिसंबर से होगा नामांकन, 20 जनवरी को होगा मतदान, 22 जनवरी को मतगणना डुमरा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पड़े कुल 278 पदों पर उपचुनाव होगा. इसके तहत जहां 19 से 27 दिसंबर तक नामांकन के पर्चे दाखिल किए जाएंगे, वहीं 29 दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों […]
डुमरा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पड़े कुल 278 पदों पर उपचुनाव होगा. इसके तहत जहां 19 से 27 दिसंबर तक नामांकन के पर्चे दाखिल किए जाएंगे, वहीं 29 दिसंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी. 30 दिसंबर को नामांकन प्रपत्र वापिस लिया जाएगा. वहीं 20 जनवरी को मतदान होगा. 22 जनवरी को मतों की गिनती होगी. बताते चले की जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 278 पद रिक्त है. इनमें सर्वाधिक 266 पद पंच के रिक्त है. जबकि वार्ड सदस्य के नौ, पंसस के दो व सरपंच के एक पद रिक्त है.
पंचायत उपचुनाव को लेकर डीएम ने किया कोषांगों का गठन
पंचायत उप चुनाव के तहत 20 जनवरी 2017 के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजीव रौशन ने पंचायत उपचुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन कर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग का गठन किया गया है. जिसमें जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, डीईओ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एक के कार्यपालक अभियंता व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के अलावा जिला स्थापना शाखा के लिपिक सुरेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह, सतेंद्र नाथ वर्मा,
परिचारी राम नरेश राम, जन शिकायत कार्यालय के अनिल कुमार वर्मा व भू अर्जन कार्यालय के लिपिक जयनाथ सिंह को प्रतिनियुक्त किया है. अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में गठित सामग्री कोषांग में डीएसओ, डीसीएलआर, डीपीओ स्थापना, डीपीओ साक्षरता, जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, भू अर्जन कार्यालय के लिपिक महेंद्र राय, राजस्व प्रशाखा के लिपिक राम विनय राम, डीआरडीए के विश्वजीत कुमार, सूचना अधिकार कोषांग के दीपक कपूर, समाजिक सुरक्षा कोषांग के लिपिक सुरेंद्र लाल दास, राजस्व कार्यालय के लिपिक गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव, भू अर्जन के नागेंद्र राम,जन शिकायत कोषांग के नंद किशोर प्रसाद व प्रतिलिपि प्रशाखा के लीलाधर झा की प्रतिनियुक्ति की गई है. अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित विशेष सामग्री कोषांग का गठन किया गया है.
जिसमें डीआरडीए निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व जिला योजना पदाधिकारी के अलावा आधे दर्जन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विधि व्यवस्था कोषांग की जिम्मेदारी गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी अधिकारी को दी गई है. डीडीसी की अध्यक्षता में गठित परिवहन कोषांग में डीटीओ, एसडीओ सदर, एसडीपीओ सदर, उत्पाद अधीक्षक व एमवीआइ को शामिल किया गया है. डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कंप्यूटर कोषांग में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी व आईटी मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की गई है. एडीएम विभागीय जांच की अध्यक्षता में गठित राजभाषा कोषांग में एमपी हाईस्कूल डुमरा के प्राचार्य व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित अग्रिम कोषांग में स्थानीय क्षेत्र संगठन के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को शामिल किया गया है. डीडीसी की अध्यक्षता में गठित प्रशिक्षण कोषांग डीटीओ, जिला योजना पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डीडीसी की अध्यक्षता में गठित आदर्श आचार संहिता कोषांग में गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी अधिकारी, एसडीओ सदर, एसडीओ बेलसंड, एसडीओ पुपरी, एसडीपीओ बेलसंड, पुपरी व सदर के अलावा सभी बीडीओ की प्रतिनियुक्ति की गई है. अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में गठित व्यय कोषांग में वाणिज्यकर उपायुक्त, वाणिज्यकर पदाधिकारी, वरीय लेखा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी व भू अर्जन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डीडीसी की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण कोषांग में वरीय उप समाहर्त्ता निवेदिता कुमारी व डीएओ को शामिल किया गया है. मतपत्र, इवीएम व बज्रगृह कोषांग की जिम्मेदारी एडीएम के अलावा तीनों एसडीओ, डीआरडीए निदेशक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपी गई है. आवासीय व्यवस्था कोषांग की जिम्मेदारी जिला नजारत के प्रभारी पदाधिकारी को सौंपी गई है. जबकि नियंत्रण कक्ष व हेल्पलाइन कोषांग की जिम्मेदारी अपर समाहर्त्ता के अलावा कार्यापलक दंडाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व उप निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement