सीतामढ़ी : नगर के सटे शांतिनगर स्थित विद्या भारती स्कूल के नाइट गार्ड को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ललन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वह शिवहर जिले के श्यामपुर भंटहा थाने के पहाड़पुर गांव का रहनेवाला है. नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित गार्ड का बयान दर्ज किया है,
जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में स्कूल के हॉस्टल में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के नारायण कुमार समेत सात को आरोपित किया है. बताया है कि हॉस्टल से समयानुसार निकलने देने के कारण उक्त छात्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर मारपीट की गयी है.