बरात. पारंपरिक विवाह गीतों से गूंजता रहा शहर, हर्षोल्लास के साथ राम-जानकी विवाहोत्सव संपन्न
Advertisement
लोगवा देत काहे गारी, बता द बबुआ…
बरात. पारंपरिक विवाह गीतों से गूंजता रहा शहर, हर्षोल्लास के साथ राम-जानकी विवाहोत्सव संपन्न जानकी स्थान मंदिर व पुनौरा धाम जानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ विवाहोत्सव गाजे-बाजे के साथ निकली बरात का शहरवािसयों ने छत से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत सीतामढ़ी : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जिले के सबसे बड़े धर्म […]
जानकी स्थान मंदिर व पुनौरा धाम जानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ विवाहोत्सव
गाजे-बाजे के साथ निकली बरात का शहरवािसयों ने छत से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
सीतामढ़ी : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जिले के सबसे बड़े धर्म स्थल जानकी स्थान मंदिर की ओर से हर्षोल्लास के साथ राम-जानकी विवाहोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन किया गया है. विवाहोत्सव को लेकर रविवार शाम करीब 4 बजे महंत विनोद दास के नेतृत्व में जानकी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गयी, जो शहर के कोट बाजार व महंत साह चौक समेत विभिन्न रास्तों से गुजरकर पुन: जानकी मंदिर पहुंची, जहां विभिन्न पौराणिक रिवाजों के तहत श्री सीताराम विवाहोत्सव संपन्न कराने की तैयारी चल रही थी. विवाहोत्सव देखने के लिए जिले के अलावा देश महाराष्ट्र, गुजरात,
राजस्थान व उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी देश नेपाल के कई हिस्सों से हजारों श्रद्धालु शहर पहुंचे थे. दूर-दूर से आये हजारों श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की ओर से रात को रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. कहवां से आइल धुनधरिया पड़ेला झिरझिर बुनियां… व लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ… आदि पारंपरिक गीतों से शहर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया था.
विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालु बने विवाहोत्सव का गवाह : जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल व महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न प्रांतों से आये हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का गवाह बने. बारात के साथ हजारों श्रद्धालु सीताराम की जयकारा के साथ चल रहे थे. घोड़े-हाथी व रथ पर सवार विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में सजी बारात को देखने के लिए जन सैलाब सा उमड़ पड़ा था. भगवान राम के रूप में हरिओम कुमार व लक्ष्मण के रूप में ओम प्रकाश मिश्र श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. वहीं, सीता के रूप में विकास कुमार भी श्रद्धालुओं की वाहवाही लूट रहे थे. शहर में निकली बारात को देखने के लिए महिलाएं छत पर आ गयी और पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत कर रही थी.
पुनौरा धाम के सीताकुंड पर भी विवाहोत्सव का आयोजन : जानकी स्थान मंदिर के साथ ही पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर में भी श्री सीताराम विवाहोत्सव कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गयी थी. महंत कौशल किशोर दास के नेतृत्व में पूरा विवाहोत्सव कार्यक्रम सीताकुंड पर संपन्न कराने की तैयारी की गयी थी. दोनों ही जगहों पर आकर्षक विवाह मंडप तैयार किया गया था. वहीं, मंदिर समेत पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जानकी मंदिर के इर्द-गिर्द के क्षेत्रों को भी आकर्षक रौशनियों से सजाया गया था. पूरे शहर में पिछले दो दिनों से विवाह पंचमी का उमंग है. शहर मेले में तब्दील हो गया है. विवाह गीतों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement