सीतामढ़ी : हर साल स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा निकाले जाने वाली स्मारिका का अब हर माह प्रकाशन किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सजी पत्रिका अब हर माह निकाली जाएगी. समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम राजीव रौशन ने इसकी मंजूरी दी. बैठक में स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई.
वहीं बथनाहा प्रखंड के टंडसपुर में प्रस्तावित बस पड़ाव के निर्माण पर चर्चा करते हुए डीएम ने बस पड़ाव में मिट्टीकरण का काम मनरेगा के तहत कराने का आदेश दिया. जबकि चहारदीवारी, चापाकल, यात्री शेड व शौचालय के निर्माण के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल संख्या एक के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. बागमती नदी पर बनने वाले तीन पुलों के अलावा बगही धाम जाने वाली सड़क में प्रस्तावित पुल के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सौंपी गई. डीएम ने बागमती नदी पर पुल निर्माण की लागत 25 लाख से उपर का होने की स्थिति में प्राक्कलन विभाग को भेज अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.