Advertisement
युवक की हत्या पर फूटा गुस्सा
आक्रोश. दो घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा कारगिल चौक, दुकानें हुईं बंद पुत्र के वियोग में मां बेसुध, पिता बेहाल सीतामढ़ी : सोमल की हत्या पर राजोपट्टी और आदर्शनगर मुहल्ले का आक्रोश कारगिल चौक पर स्पष्ट दिख रहा था. गुरुवार को डुमरा रेलवे स्टेशन पर जैसे हीं सोमल का शव पड़े होने की खबर […]
आक्रोश. दो घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा कारगिल चौक, दुकानें हुईं बंद
पुत्र के वियोग में मां बेसुध, पिता बेहाल
सीतामढ़ी : सोमल की हत्या पर राजोपट्टी और आदर्शनगर मुहल्ले का आक्रोश कारगिल चौक पर स्पष्ट दिख रहा था. गुरुवार को डुमरा रेलवे स्टेशन पर जैसे हीं सोमल का शव पड़े होने की खबर मिली लोग सन्न रह गये.
सोमल रात करीब नौ बजे अपनी फर्नीचर दुकान बंद कर दोस्त उपेंद्र कुमार साह के साथ बाइक से विश्वनाथपुर निकला था. दरअसल विश्वनाथपुर निवासी बच्चा यादव की पुत्री मधु कुमारी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या को प्रेम-प्रसंग में हीं अंजाम दिया गया है. लेकिन जिस प्रकार सोमल की हाथ शरीर से काट कर अलग किया गया है, वह मानवता को शर्मसार करने वाला है. शव देख कर हर कोई हैरान व हतप्रभ था. लोग चर्चा कर रहे थे कि ऐसा कृत्य कोई राक्षस भी नहीं करता. रेलवे ट्रैक पर युवक के शव पड़े होने की सूचना के कई घंटे बाद पहुंची जीआरपी को आक्रोश झेलना पड़ा. पब्लिक हत्या में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी. पिता शिबू ठोर व मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमल पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटाता था.
राहगीरों से भीड़ ने किया दुर्व्यवहार: यहां तक की कारगिल चौक पर बवाल कर रहे लोगों को शांत करने के लिए पहुंचे एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह को भी आक्रोश झेलना पड़ा. हालांकि आक्रोशित पब्लिक की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों का कृत्य पल भर में हीं राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया. भीड़ में शामिल लोग विधि-व्यवस्था को चुनौती देते हुए पुलिस के सामने हीं राहगीरों से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. स्थानीय दुकानों में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की गयी, जिसके बाद कारगिल चौक से बाइपास रोड व डुमरा रोड में अफरातफरी मच गयी.
ब्रज वाहन के साथ अतिरिक्त बल तैनात: लोग भीड़ के हिंसक रुख को देख कर दूरी बनाने लगे. वहीं चौक की कई दुकानों के शटर गिर गये. कुछ वाहनों पर भीड़ की ओर से डंडे बरसाये गये तो कई साइकिल स वारों की पिटाई कर दी गयी. भीड़ को हिंसक होते देख एएसपी ऑपरेशन ने मोरचा संभाल लिया. क्यूआरटी व एसआरएफ के जवानों को नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गयी. हालांकि बल प्रयोग के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. एहतियातन कारगिल चौक पर ब्रज वाहन के साथ अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गयी है.
क्यूआरटी जवान से उलझे लोग
हिंसक भीड़ के कृत्य को मोबाइल से वीडियो बना रहे क्यूआरटी जवान से लोग उलझ गये. उक्त जवान के हाथ से मोबाइल छीन कर तोड़ने का प्रयास किया गया. हालांकि दूसरे जवान ने हस्तक्षेप कर मोबाइल को टूटने से बचा लिया. भीड़ के बरदाश्त की सीमा लांघने के बाद पुलिस को बल प्रयोग करने पर मजबूर होना पड़ा.
लोगों ने की राहगीरों से मारपीट
िहंसक भीड़ के डर से दुकानों के गिरे शटर
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement