10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीरी झंडे को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

मेला विश्वनाथपुर गांव में 22 से शुरू होगा मेला, 15 साल से लगातार होता रहा है आयोजन, गांव में युवाओं की टोली सक्रिय सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे विश्वनाथपुर गांव में आगामी 22 नवंबर से आयोजित होने वाले महावीरी झंडा को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से लेकर […]

मेला विश्वनाथपुर गांव में 22 से शुरू होगा मेला, 15 साल से

लगातार होता रहा है आयोजन, गांव में युवाओं की टोली सक्रिय
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से सटे विश्वनाथपुर गांव में आगामी 22 नवंबर से आयोजित होने वाले महावीरी झंडा को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से लेकर शाम तक युवाओं की टोली घूम-घूम कर महावीरी झंडा की सफलता को लेकर अथक प्रयास कर रही है. गत 15 साल से आयोजित हो रहे महावीरी झंडा को लेकर चल रही तैयारी में युवाओं को स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है.
125 फुट का बनेगा महावीरी झंडा
महावीरी महाझंडा मेला समिति विश्वनाथपुर के सौजन्य से 125 फीट का महावीरी झंडा बनाया जा रहा है. जो महावीरी झंडा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है. समिति के अध्यक्ष नवीन राय, उपाध्यक्ष भोला यादव, सचिव राकेश यादव, केसरीनंदन, रंजीत यादव व कोषाध्यक्ष रामकिशोर यादव बताते है कि काफी व्यापक तरीके से महावीरी झंडा का आयोजन किया जाता है. गत 6 वर्ष से गांव के युवाओं ने महावीरी झंडा की कमान संभाल ली है. हालांकि गांव के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है.
बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित रहते है. उनका मार्गदर्शन भी मिलता रहता है. 125 फीट के महावीरी झंडा के अलावा 15 फीट की विशाल महावीर जी की प्रतिमा भी बनायी जा रही है. मूर्ति का निर्माण मिश्रौलिया के मूर्तिकार रामदेव राउत, परोहा का अमर व रसलपुर गांव के राकेश कर रहे है. 22 से 30 नवंबर तक आयोजित महावीरी झंडा का आयोजन होना है. इससे पूर्व 21 नवंबर को 501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी.
महावीरी झंडा स्थल पर मौजूद समिति के अध्यक्ष नवीन यादव व अन्य
बच्चों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था
समिति के सदस्य हरेराम यादव, आलोक, रौशन, अमरजीत, मनोज, मोहन, जयराम, दीपक, चुन्नू, सुधीर, राजेश, शिवशरण राय, रविंद्र कुमार व राकेश यादव ने बताया कि महावीरी झंडा में बच्चों व युवाओं के मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था की गयी है. आधुनिक लाइट व साउंड की व्यवस्था मोहन लाइट को दी गयी है. मेले का कुल बजट छह लाख रूपया है. महावीरी झंडा के दौरान कथा प्रवचन, रामलीला व रासलीला समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यस्था की गयी है. इसके अलावा मौत का कुंआ, सर्कस, ड्रैगन झुला, ब्रेक डांस व झूला की व्यवस्था भी की गयी है. जो सभी वर्ग के लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें