निश्चय यात्रा : सीएम की सीतामढ़ी में सभा
Advertisement
शराबबंदी से आया सामाजिक बदलाव
निश्चय यात्रा : सीएम की सीतामढ़ी में सभा सीतामढ़ी की सभा में सीएम नीतीश कुमार का माला पहनाकर हुआ स्वागत. सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विकास की राह पर अग्रसर है. शराबबंदी के बाद बिहार में सामाजिक बदलाव आया है, लेकिन विरोधियों को यह पच नहीं रहा है. विरोधी पहले मजाक […]
सीतामढ़ी की सभा में सीएम नीतीश कुमार का माला पहनाकर हुआ स्वागत.
सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विकास की राह पर अग्रसर है. शराबबंदी के बाद बिहार में सामाजिक बदलाव आया है, लेकिन विरोधियों को यह पच नहीं रहा है. विरोधी पहले मजाक बनाते हैं, फिर विरोध करते हैं. सीएम ने कहा कि उनका विरोध बिहार की जनता का विरोध है. सीएम सात निश्चय यात्रा के तहत शनिवार को डुमरा के स्टेडियम मैदान में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे.
सीएम ने जहां शराबबंदी पर आम जनता से हाथ उठवा कर समर्थन लिया, वहीं कहा कि कुछ लोगों को शराबबंदी पच नहीं रही है. कहते हैं कि तालिबानी कानून है. सीएम ने विरोधियों से पूछा वे ही बतायें गैर-तालिबानी कानून क्या है. विरोधियों पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि हर हाल में बिहार
शराबबंदी से आया…
में शराबबंदी जारी रहेगी. इस कानून को और कड़ा बनाया जायेगा. सीएम ने शराबबंदी को सामाजिक बदलाव बताया, वहीं कहा कि इसके चलते गांव से लेकर शहर तक माहौल बदला है. अब घर-घर और गली मोहल्लों में फसाद नहीं दिखता है. घरों की खुशियां लौटी हैं. अपराधों में कमी व हादसों पर लगाम लगा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में स्थापना काल से ही शराबबंदी है, लेकिन अब वहां भी सामाजिक संगठन बिहार जैसे शराबबंदी कानून की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग हरियाणा से शराब मंगवा कर महिला व बच्चों के जरिये बेच रहे हैं. सरकार को इसकी जानकारी मिल चुकी है, शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन शराबबंदी को बरकरार रखने के लिए जन चेतना की जरूरत है. उन्होंने आम जनता को सजग व सतर्क रहने की अपील की. सीएम ने कहा कि वे सात निश्चय पर काम कर रहे हैं जिसमें युवा, महिला व बेरोजगार समेत समाज के सभी तबके का ख्याल रखा गया है. उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बेरोजगारी भत्ता व कंप्यूटर शिक्षा पर चर्चा की. वहीं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम पर चर्चा करते हुए कहा कि अब आम आदमी का काम ससमय हो रहा है.
उन्होंने इस कानून की जानकारी देते हुए कहा कि यह जनता का अधिकार है. अगर किसी का काम तय समय के बीच नहीं हो पाता है तो संबंधित अधिकारी को जुर्माना के साथ-साथ नौकरी से भी हटाने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार घर-घर नल व शौचालय निर्माण पर काम कर रहीं है. कहा कि शौच मुक्त अनुमंडल होने के कारण बेलसंड पूरे बिहार में नजीर बन कर पेश होगा. मौके पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर व प्रदेश राजद अध्यक्ष डा़ रामचंद्र पूर्वे ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन व मंच संचालन शिक्षक एसएन झा ने किया.
इसके पूर्व बेलसंड प्रखंड की जाफरपुर पंचायत अंतर्गत मधकौल गांव के वार्ड 13 स्थित महादलित बस्ती का निरीक्षण करने के बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधकौल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते आम जनता से सामूहिक सहयोग से सामाजिक बदलाव की अपील करते हुए विकास की नयी इबारत लिखने की बात कहीं. सीएम ने कहा कि निश्चय यात्रा के तहत उन्होंने पूर्वी चंपारण जिले की परसौनी पंचायत का भ्रमण किया था, पूरा पंचायत खुले में शौच से मुक्त है.
पंचायत की व्यवस्था एक सुखद आश्चर्य था. लेकिन उससे भी बड़ा सुखद आश्चर्य बेलसंड अनुमंडल को खुले में शौच से मुक्त घोषित होने पर हो रहा है. उन्होंने लोहिया स्वच्छता मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस योजना के तहत एपीएल परिवार को भी शौचालय निर्माण के लिए सरकार अनुदान दे रही है. सीएम ने कहा कि सर्वे के बाद पता चला की सूबे के 56 लाख एपीएल परिवार के पास शौचालय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement