28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या की साजिश रच रहे पांच धराये

सीतामढ़ीः जिला पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें पेशेवर केसरीनंदन ठाकुर के अलावा प्रकाश कुमार, अवनीश कुमार उर्फ सोनू, सुशील कुमार, गौतम कुमार उर्फ रवि शामिल हैं.एसपी पंकज सिन्हा ने बताया, नौ फरवरी को डुमरा थाना को गुप्त सूचना […]

सीतामढ़ीः जिला पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें पेशेवर केसरीनंदन ठाकुर के अलावा प्रकाश कुमार, अवनीश कुमार उर्फ सोनू, सुशील कुमार, गौतम कुमार उर्फ रवि शामिल हैं.एसपी पंकज सिन्हा ने बताया, नौ फरवरी को डुमरा थाना को गुप्त सूचना मिली. पांच अपराधी शिवहर जेल में बंद चंचल कुमार के संपर्क में हैं. वह गौशाला चौक स्थित शशि ज्वेलर्स के मालिक शशि सर्राफ की हत्या की योजना बना रहे हैं. योजना को अंजाम देने के लिए सभी हथियार से लैस होकर शंकर चौक व डुमरा हवाई अड्डा के पास एकत्रित होने वाले हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बनायी गयी. इसमें थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, सब इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल, छोटन कुमार, शंभु शरण गुप्ता व टेक्निकल सेल के सिपाही आलोक कुमार को शामिल किया गया. टीम के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से शंकर चौक एवं डुमरा हवाई अड्डा के मैदान में छापामारी करना शुरू किया. शंकर चौक से प्रकाश कुमार व अवनीश कुमार उर्फ सोनू को बाइक, एक देसी पिस्तौल, चार गोली व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद डुमरा हवाई अड्डा मैदान से झंडोत्ताेलन मंच के पास से सुशील कुमार व गौतम कुमार उर्फ रवि को हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया.

चारों के साथ टीम ने शहर के प्रतापनगर मोहल्ला में छापामारी कर पेशेवर अपराधी केशरीनंदन ठाकुर को भी तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ये बात सामने आयी है कि एक व्यक्ति ने केशरीनंदन ठाकुर व चंचल को शशि की हत्या के लिए 1.30 लाख की सुपारी दी थी. शशि की हत्या के लिए केशरीनंदन ने चारों को साजिश में शामिल किया था. शशि की हत्या की साजिश 33 कट्ठा जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है. वह जमीन सुपारी देने वाला व्यक्ति खरीदना चाहता था. शशि भी वह जमीन लेना चाह रहा था. धमकी मिलने के बाद शशि ने तो वह जमीन नहीं ली, लेकिन उसके नजदीकी ने वह जमीन खरीद ली. इस कारण प्रतिशोध की भावना से शशि की हत्या की साजिश रची गयी. एक सवाल के जवाब ने एसपी ने कहा कि साजिश रचने वाले का नाम साक्ष्य जुटाने के लिए गोपनीय रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें