लोक आस्था का महापर्व. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज, घाटों पर होगी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था
Advertisement
तालाब के बीच सूर्य की प्रतिमा स्थापित
लोक आस्था का महापर्व. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज, घाटों पर होगी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के मझोउर गांव की छठ पूजा आसपास के लोगों के लिए आस्था के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बना रहता है. पिछले 6 साल से वहां तालाब के बीच में भगवान सूर्य की विशाल प्रतिमा […]
नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के मझोउर गांव की छठ पूजा आसपास के लोगों के लिए आस्था के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बना रहता है. पिछले 6 साल से वहां तालाब के बीच में भगवान सूर्य की विशाल प्रतिमा बना कर धूमधाम से छठ पूजा किया जाता है.
इस बार भी तालाब में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को छठ खरना के दिन 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. जो पूजा स्थल से निकल कर मझोउर पूर्वी पोखर से जल भर कर गांव के महरानी स्थान व ब्रह्म स्थान होते हुए पुनः पूजा स्थल पर लौटी. ग्रामीण अमरेंद्र कुमार, ललन कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि पूजा में तकरीबन एक लाख रुपया का खर्च होता है. जो ग्रामीणों के सहयोग से एकत्रित होती है. तालाब के किनारे छठ ब्रतियों के बैठने के लिए टेंट व समियाना लगाया जाता है. तालाब से ले कर मिलो दूर तक लाइट से दुल्हन की तरह गलियों को सजाया जाता है.
बीडीओ व सीओ ने घाट का निरीक्षण किया : बाजपट्टी . बीडीओ ओमप्रकाश व सीओ शशिरंजन यादव ने शनिवार को बसहा समेत प्रखंड के कई घाटों का निरिक्षण किया. बसहां अधवारा नदी के घाट पर ही विधायक रंजू गीता छठ करती है. बताया कि प्रखंड के घाटो की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है.नदियों का जलस्तर सामान्य रहने के कारण किसी तरह के आपदा का खतरा भी नही है. सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर पुलिस की तैनाती की गयी है.
पेट्रोलिंग भी लगातार होती रहेगी.
युवकों ने घाट जाने वाली सड़क को साफ किया : बाजपट्टी . प्रखंड के बर्री फुलवरिया के युवकों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छठ घाट पर जाने वाले रास्ते के साथ-साथ पूरे पंचायत के सड़कों की सफाई की. युवकों की टोली ने घूम-घूम कर सड़कों को चकाचक कर दिया. युवकों का यह कार्य देख कर ग्रामीण काफी प्रशंसा कर रहे थे.
खास बात यह रही कि कोई भी राजनीतिक या प्रशासनिक सहायता के बिना युवकों ने यह काम किया. सफाई अभियान में चन्दन कुमार, सुरेश, शंभु, बैजू, जग्गू, दरेश व राम जी साह समेत अन्य का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement