सीतामढ़ी : छठे राज्यस्तरीय वुशु फाइटिंग प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर वर्ग में नौ प्रतिभागियों ने पदक प्राप्त किया है. सब-जूनियर बालक के 60 किलोग्राम वर्ग में युसुफ नेहाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.
वहीं 24 किलोग्राम वर्ग में मो फहद खान एवं सीनियर बालक के अंडर 80 किग्रा वर्ग में मो आजम ने रजत पदक हासिल किया है. इसके अलावा सब-जूनियर बालक वर्ग के अंडर 44 किग्रा में सत्यम कुमार, 48 किग्रा में विकास, 52 किग्रा में हिमांशु राज, जूनियर बालक वर्ग के अंडर 48 किग्रा में राजा कुमार, सीनियर बालक वर्ग के अंडर 65 किग्रा में छोटन कुमार एवं अंडर 75 किग्रा वर्ग में मुनेंद्र कुमार ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है.
आप ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका: सीतामढ़ी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम जिला समन्वयक डॉ रघुनाथ कुमार के नेतृत्व में नगर के कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की असंवैधानिक गिरफ्तारी का आरोप लगा कर विरोध जता रहे थे. इससे पूर्व आप के युवा नेता अताउल्लाह रहमानी के नेतृत्व में गांधी मैदान से निकल कर कारगिल चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम में मो रेहान फैज, मो नसीरूद्दीन, मो एकबाल सलमानी, मो कोनैन, मो नवाज, मो साजिद, भिखारी शर्मा, शशि कुमार सिंह, कृष्ण किशोर, सोहन बैठा, निर्भय कुमार सिंह, मो साकिर, मो सेराज, चुन्ना सिंह, दिलीप कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.