15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…

सीतामढ़ी : जिले में शारदीय नवरात्रा पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थल से जितनी दूरी तक लाईट लगाया गया हैं, उससे कहीं अधिक दूरी तक दर्जनों लाउस्पीकर लगाये गये है. यानी आप जिधर से भी गुजरे मां की मधुर गीत ‘जय माता दी.., चलो बुलावा आया है, […]

सीतामढ़ी : जिले में शारदीय नवरात्रा पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थल से जितनी दूरी तक लाईट लगाया गया हैं, उससे कहीं अधिक दूरी तक दर्जनों लाउस्पीकर लगाये गये है. यानी आप जिधर से भी गुजरे मां की मधुर गीत ‘जय माता दी.., चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

‘ सुन आनंदित हो जाएंगे. ‘मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं, मां का दिल…’ जैसे भक्ति की गीतों को हर व्यक्ति में एक नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. मां के प्रति श्रद्धा-भक्ति और भी गहरा हो जाता है. इतना ही नहीं, खास कर ग्रामीण इलाके में पूजा स्थलों पर अधिकांश भोजपुरी गीत ‘निमिया के डाल मईया, डालेली आसनमा कि झूमी-झूमी न…’ आदि गीतों को का भी पसंद किया जा रहा है. इस तरह शहर से लेकर गांव तक मां के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

टेलीविजन पर भी कार्यक्रम. दशहरा के अवसर पर श्रद्धालु इन दिनों टेलीविजन पर मां की पूजनोत्सव पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का लुप्त उठा रहे है. मां दुर्गा से संबंधित गीतों व नृत्य का कार्यक्रम देखने में खासकर महिलाएं का अधिक समय बीत रहा है. पूजा में मां के विभिन्न रूपों की प्रतिमा का दर्शन करने में टेलीविजन काफी सहायक बन रहा है. बहुत से लोग मोबाइल व लैपटाप पर मां की गीतों का विडियो व ऑडियो देख व सुन रहे है.
भोजपुरी कैसेट की बिक्री. प्रत्येक वर्ष नवरात्रा शुरू होते ही मां दुर्गा पर आधारित गीत का सीडी कैसेट मार्केट में अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक बिक्री हो रही है. शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भोजपुरी गायकों के गीतों की सीडी खरीद रहे है. इन गायकों में शामिल पवन सिंह, कलुआ, खेसारी लाल, निरहुआ, लखवीर सिंह लखा, मनोज तिवारी व शारदा सिन्हा की आवाज में बनी गीतों की सीडी अधिक बिक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें