सीतामढ़ीः श्रीराम बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर मनोज कुमार गुप्ता को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में गिरफ्तार सुभाष झा को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. घटना के तुरंत बाद एसपी पंकज सिन्हा के आदेश पर सुभाष को शक के आधार पर किया गया था. पुलिस के शक को शुक्रवार को घायल व्यवसायी के पिता रामलोचन शरण गुप्ता ने मुहर लगा दी है. श्री रामलोचन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सुभाष झा व दो अज्ञात बाइक सवार को आरोपित किया है.
बताया है कि सुभाष से उनके पुत्र मनोज के साथ रुपये के लेने-देन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपित द्वारा उनके पुत्र को जान मारने की धमकी भी दी जा रही थी. किसी और से उनके पुत्र की कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना के दिन उक्त तीनों उनके घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में बाइक लगा कर खड़े थे. उनका पुत्र मनोज व भतीजा मुकेश कुमार गुप्ता दुकान बंद कर घर के मुख्य द्वार पर पहुंचे. मुकेश गेट खोलने लगे, तभी उनके पुत्र को गोली मार कर तीनों फरार हो गये. श्री गुप्ता ने दावा किया है कि आरोपित सुभाष झा के इशारे पर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
इधर, घटना को एसपी पंकज सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. घटना की सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने कई लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद नगर थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी व मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार को कई आवश्यक निर्देश दिये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी लेने वाले शातिर अपराधी सरोज राय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी है, जो सरोज की तलाश में लगे हुए हैं. पुलिस मान कर चल रही है कि सरोज अब एक पेशेवर अपराधी हो चुका है. जिसका बाहर रहना समाज के लिए घातक है.घटना के बाद से व्यवसायियों में भय का माहौल है.