सीतामढ़ीः जिला सांख्यिकी कार्यालय के स्तर से गुरुवार से जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों में जन्म प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया. इसके तहत डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमरा में शिविर लगा कर बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वय अशोक कुमार राय व देवेंद्र प्रसाद महतो ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. साथ ही बच्चों को प्रमाण पत्र की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री राय ने बताया कि प्रथम दिन इस स्कूल में 133 बच्चों के बीच प्रणाम पत्र का वितरण किया गया है.
जिले के सभी प्रखंडों के स्कूलों में छह फरवरी तक जन्म प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने ऐसे एएसवी की सराहना की जो कठिन परिश्रम कर सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लेकर ससमय पूरा किये हैं. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री कुमार की अध्यक्षता में संपन्न उक्त कार्यक्रम में बीडीओ अजीत कुमार, सरपंच रामाश्रय पासवान, उप मुखिया भिखारी दास, बीइओ कपिलेश्वर पासवान, पंचायत सचिव मेथुर राम, शिक्षा समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार कर्ण, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रधान शिक्षक राज कुमार, एएसवी द्वय धीरज कुमार व विनोद कुमार मौजूद थे.