साल भर पर हुई प्रखंड 20-सूत्री की बैठक
Advertisement
प्रतिनिधियों के निशाने पर रहे बीइओ व बीएओ
साल भर पर हुई प्रखंड 20-सूत्री की बैठक गत बैठक के प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं परसौनी : स्थानीय बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड 20-सूत्री की बैठक मो नसीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. करीब साल भर बाद हुई यह बैठक हंगामे दार रही. मौके पर विचार-विमर्श कर सीएम के सात निश्चय को सफल बनाने […]
गत बैठक के प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं
परसौनी : स्थानीय बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड 20-सूत्री की बैठक मो नसीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. करीब साल भर बाद हुई यह बैठक हंगामे दार रही. मौके पर विचार-विमर्श कर सीएम के सात निश्चय को सफल बनाने का निर्णय लिया गयगत बैठक में पारित प्रस्ताव के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जतायी और अधिकारियों का क्लास लिया.
कहा कि कुछ पदाधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की बदनामी हो रही है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने बदत्तर होती जा रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीइओ के खिलाफ हंगामा किया. उनका कहना था कि बीइओ नीतिश्वर पांडेय माह में अधिकांश दिन मुख्यालय से नदारद रहते हैं. इसी कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. कोई भी विद्यालय समय से संचालित नहीं होता है. नियमित रूप से एमडीएम भी नहीं बनता है. इस कारण बच्चों की स्कूल में उपस्थिति कम होती जा रही है. सदस्यों ने बीएओ त्रिभुवन राम पर अनुदानित दर पर मिलने वाली गेहूं, ढ़ैचा, मूंग व धान की बीज को कालाबाजार में बेच देने का आरोप लगाया. यह भी कहा गया कि डीजल अनुदान देने के एवज में अवैध उगाही की गयी है. वरीय अधिकारियों से जांच करा कार्रवाई करने की मांग की गयी. बीडीओ व सीओ को पेंशन, इंदिरा आवास व दाखिल-खारिज समेत अन्य कार्यों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाने को कहा गया. सूचना के बावजूद बैठक से नदारद रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. अनुपस्थित पदाधिकारियों में क्रमश: सीडीपीओ नीता नारायण, पीएचसी प्रभारी डा जेड जावेद, बीइओ नीतिश्वर पांडेय, विद्युत व पशुपालन समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. बैठक में सीओ अजय कुमार ठाकुर, एमओ कुमार दीपक, बीएओ त्रिभुवन राम, बीसीओ गणेश बैठा, सदस्य भोला साह, महेंद्र साह, गीता देवी, महेश साह व प्रमुख पति मो क्यूम समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement