सीतामढ़ीः सदर एसडीओ महेंद्र कुमार के स्तर पर गठित विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को दो शिक्षकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. दोनों को आदर्श ओरियंटल मध्य विद्यालय स्थित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के कार्यालय से पकड़ा गया. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर टीम गठित की गयी थी. बाद में
दोनों को नगर थाना लाया गया. इनमें से एक सेवानिवृत्त शिक्षक से पेंशन संबंधी काम कराने के एवज में रिश्वत ले रहा था. दोनों शिक्षक देखते हैं डीडीओ का कामकाज मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजय कुमार सिंह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी हैं. उनका कार्यालय स्कूल के ही एक कमरे में चलता है. डीइओ के आदेश पर कार्यालय में दो शिक्षकों गगनदेव राम व जाहिर बैठा प्रतिनियुक्ति हैं. यही दोनों मूल रूप से डीडीओ का पूरा काम देखते हैं. बताया गया है कि डीडीओ सिर्फ हस्ताक्षर करते हैं. इसी कार्यालय से शिक्षकों का वेतन व पेंशन से संबंधित कागजात ट्रेजरी या अन्य कार्यालयों में भेजा जाता है.
जनता दरबार में शिकायत पर हुई कार्रवाई
डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भीसा से सेवानिवृत्त शिक्षक जयकृष्ण लाल का पेंशन से संबंधित कार्य लंबित था. पेंशन का कार्य कराने के एवज में उनसे पैसे का डिमांड किया जा रहा था. जयकृष्ण लाल ने इसकी सूचना गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में दी थी. डीएम ने मौके पर मौजूद सदर एसडीओ को टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. दोपहर तीन बजे रिटायर शिक्षक जयकृष्ण लाल ने पैसे दिये. तभी पीछे से निगरानी टीम ने पहुंच कर दोनों शिक्षकों को दबोच लिया. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की मानें तो यह सब कार्रवाई मात्र 10 मिनट में पूरी कर ली गयी. गगनदेव राम मध्य विद्यालय, फतहपुर एवं जाहिर बैठा मध्य विद्यालय,परड़ी के शिक्षक हैं. दोनों स्कूल डुमरा प्रखंड में पड़ता है.