19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पद के लिए जोर आजमाइश जारी

प्रखंड में 30 जून को होना है चुनाव बथनाहा : खंड में आगामी 30 जून को होने वाली प्रमुख व उप प्रमुख पद पर चुनाव के लिए जोर आजमाइस चरम पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें नरहा पंचायत से जीत हासिल करने […]

प्रखंड में 30 जून को होना है चुनाव

बथनाहा : खंड में आगामी 30 जून को होने वाली प्रमुख व उप प्रमुख पद पर चुनाव के लिए जोर आजमाइस चरम पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें नरहा पंचायत से जीत हासिल करने वाली हीरा देवी व बखरी पंचायत से निर्वाचित पंसस ममता देवी का नाम शामिल है.
हालांकि हीरा देवी को सबसे प्रवल दावेदार माना जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो हीरा देवी के पक्ष में अब तक 15 से भी अधिक पंसस अपना समर्थन देने का भरोसा दिया है. वहीं दूसरे दावेदारों में शामिल ममता देवी के पक्ष में भी 13 पंसस बताया जा रहा है. बताया गया है कि दोनों ही पक्ष द्वारा अपने-अपने नवनिर्वाचित समर्थक पंसस को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. साथ ही दोनों ही दावेदारों की ओर से जरूरी समर्थन जुटाने के लिए जोर आजमाइस चरम पर पहुंच गया है. बता दें कि प्रखंड में कुल 31 पंसस सीट है. बहुमत के लिए कम से कम 16 पंसस का समर्थन चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें