रून्नीसैदपुर : प्रखंड के रेल यात्रियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शीघ्र कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की सुविधा मिलने लगेगी़ इसके लिए समस्तीपुर डिविजन के सीपीएमटी को रून्नीसैदपुर स्टेशन पर कंप्यूटराइज आरक्षण केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है़ केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर रेल मंत्रालय के निदेशक अरविंद कुमार स्वप्निल ने मंगलवार को समस्तीपुर डिविजन के सीपीएमटी को दूरभाष पर उक्त निर्देश दिया़
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता ब्रह्म प्रकाश साही उर्फ एंटोनी ने बताया कि रेल मंत्री से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को वे एवं पूर्व राज्य मंत्री नवल किशोर साही ने मिल कर आरक्षित टिकट के संबंध में एक ज्ञापन सौपा़ ज्ञापन में आरक्षित टिकट की सुविधा के अलावा रून्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन से पूरब आने-जाने के लिए प्लेटफॉर्म व ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, यात्रियों की सुविधा के लिए लिंक सड़क का निर्माण कराने, सीतामढ़ी से पटना के बीच ट्रेन का परिचालन कराने आिद मांगें शामिल है.