बाजपट्टी, सीतामढ़ीः क्रिकेट के खेल के दौरान मारपीट हुई. इसमें चौदह साल के अशोक कुमार की जान चली गयी. घटना बाजपट्टी के मथुरापुर गांव में हुई. इसमें अशोक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था.
उसे सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर अशोक के पिता योगेंद्र साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ग्रामीण बिंदेश्वर मंडल, उसकी पत्नी व पुत्र अंकेश कुमार (23) को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की शाम खेलने के क्रम में विवाद हो गया. अंकेश ने अशोक के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद अशोक अपने घर आ गया. इ
सके बाद घर से अशोक गेंहू पिसवाने निकला. इस दौरान अंकेश व उसके परिजनों ने अशोक को घेर लिया और पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन सब इंस्पेक्टर आरएस पासवान कर रहे हैं.