सफलता. बेला के सिरसिया में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
10 लाख का खाद्यान्न जब्त
सफलता. बेला के सिरसिया में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई नौ टायरगाड़ी पर लदा था खाद्यान्न सीतामढ़ी/बेला : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. वाहिनी के सहायक सेनानायक हेमंत कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बीओपी धरहरवा व सिरसिया के बीच नौ टायरगाड़ी, 17 बैल […]
नौ टायरगाड़ी पर लदा था खाद्यान्न
सीतामढ़ी/बेला : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. वाहिनी के सहायक सेनानायक हेमंत कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बीओपी धरहरवा व सिरसिया के बीच नौ टायरगाड़ी, 17 बैल समेत भारी मात्रा में खाद्यान्न जब्त किया है.
तस्करों का बड़ा गिरोह पिलर संख्या-309/16 के पास से नौ टायरगाड़ी पर अनाज की बोरियों को लाद कर नेपाल की ओर जा रहा था. सूचना पर सहायक सेनानायक ने सशस्त्र जवानों को साथ लेकर टायरगाड़ियों की घेराबंदी करने का प्रयास शुरू किया. इस बीच तस्कर गिरोह एक बैल लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया.
मौके से नौ टायरगाड़ी, 17 बैल, 98 बोरी चावल, 50 किलोग्राम के अलग-अलग बैग में 201 बोरी अरहर दाल जब्त किया गया है. सहायक सेनानायक ने बताया कि जब्त सामान का अनुमानित मूल्य नौ लाख 87 हजार 800 रुपये आंकी गयी है. जब्त सामान को सीतामढ़ी कस्टम के हवाले किया जा रहा है. कार्रवाई में कन्हवा कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर रौबिन, सुरसंड कंपनी कमांडर सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सिरसिया बीओपी कंपनी कमांडर सब-इंस्पेक्टर केडी छेत्री, कांस्टेबुल अमित सिंह, अभिषेक यादव, राधे कुमार सिंह, ओमप्रकाश साह, राकेश कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement