सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के तरमा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से डीएम को आवेदन देकर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 261 के सेविका की शिकायत करते हुए कहा है कि उक्त केंद्र कागज पर चल रहा है़ शिकायतकर्ता मो जानबाबू, मो इम्तेयाज व सविया बेगम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है
कि सेविका अफसरी प्रवीण के पति मो असगर ग्राम कचहरी के सचिव रहते हुए सेविका पत्नी के नाम से बलीगढ़ में वसुधा केंद्र का संचालन करते है़ इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया के मेहसौल शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाते है़ं अपनी दबंगता के कारण सेविका कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र का ठीक से संचालन नहीं करती है़