सोनबरसा : स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध देसी शराब के साथ एक महिला समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तड़के बाजार के चांदनी चौक स्थित विंदेश्वर महतो के घर में छापेमारी की,
जहां 11 लीटर देसी शराब के साथ उसकी पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने दरबार लालबंदी गांव से नेपाल से शराब की तस्करी कर परिहार की ओर जा रहे रामचंद्र महतो को 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा है. वह परिहार थाना क्षेत्र के लपटाहा गांव का रहनेवाला है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने दोनों कारोबारी के विरुद्ध नई बिहार उत्पाद नीति के अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों कारोबारी नेपाल से शराब की तस्करी कर बेचने का काम कर रहा था. छापेमारी में अनि संजीव कुमार एवं सअनि सुबोध ठाकुर पुलिस बल के साथ शामिल थे.