10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहियारा से अपहृत छात्र की हत्या

बथनाहा, सीतामढ़ी: सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव से अपहृत स्कूली छात्र ओम कुमार उर्फ राहुल की अपहर्ताओं ने हत्या कर शव को जला दिया है. मामले में आरोपित श्याम कुमार गामी ने शुक्रवार को पुलिसिया पूछताछ में उक्त खुलासा किया है. वैसे श्याम के बदलते बयान से पुलिस भी पशोपेश में पड़ गयी […]

बथनाहा, सीतामढ़ी: सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव से अपहृत स्कूली छात्र ओम कुमार उर्फ राहुल की अपहर्ताओं ने हत्या कर शव को जला दिया है. मामले में आरोपित श्याम कुमार गामी ने शुक्रवार को पुलिसिया पूछताछ में उक्त खुलासा किया है. वैसे श्याम के बदलते बयान से पुलिस भी पशोपेश में पड़ गयी है. कुछ दिन पूर्व कन्हौली थाना क्षेत्र के इंदरवा सरेह से बरामद जले शव को अपहर्ता ओम उर्फ राहुल का शव बता रहा है.

सहियारा थानाध्यक्ष रतन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अपहरण की बात तो कबूल कर रहा है, लेकिन हत्या की बात पर कभी हां कभी ना कह रहा है. मालूम हो कि बीते साल के 14 दिसंबर को प्रखंड के सहियारा से कोचिंग की पढ़ाई कर लौट रहए 14 वर्षीय छात्र ओम कुमार उर्फ राहुल का अपहरण हो गया था. अपहृत छात्र के पिता व दवा दुकानदार राम बालक महतो के बयान पर थाना कांड संख्या-139/13 दर्ज की गयी थी, जिसमें गांव के श्याम कुमार गामी को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस को डेढ़ पखवारे के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगी.

माता-पिता का का धैर्य जवाब दे गया और वह विक्षिप्त की तरह अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया. किसी से बात करने में भी असमर्थ हो गया.स्थानीय पंसस हरेंद्र पासवान ने प्रभात खबर को बताया कि पुलिस द्वारा कोई सुराग न मिलता देख हताश व निराश होकर वह गांव के श्याम राउत, जय राम साह व धीरेंद्र गामी के साथ अपहृत राहुल को खोज निकालने व आरोपित श्याम कुमार गामी को पकड़ने की ठानी. उक्त चारों ग्रामीण नेपाल के सर्लाही जिले के करमहिया, हरिआंध, नया टोला, पिपरिया, गहनापुर आदि गांव जाकर पता लगाने की कोशिश की. चुकी आरोपित लहठी कारीगर था, इसलिए लहठी दुकानों पर पैनी नजर रखने लगा. गंगापुर में पहचान की एक वृद्ध महिला से पता चला कि आरोपित 15-16 दिन पूर्व आया था और अपना कपड़ा लेकर चला गया.

ढूंढते हुए आखिर बहरथवा बाजार पर सफलता मिली. बाजार स्थित एक गली में लहठी दुकान पर श्याम चार पांच लोगों के साथ काम करते मिला. उक्त चारों ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. एक कमरे में बंद कर जब उसकी धुनाई की तो उसने सच कबूल कर लिया. बताया कि वह चार दिन तक इंतजार किया, लेकिन उसे 50 हजार रुपया नहीं मिला तो वह उक्त छात्र को मार डाला. वह खुलासा करते हुए बताया कि कन्हौली थाना के इंदरवा गांव के सरेह के पुआल में जो जला शव मिला था, वह राहुल का ही था और उसने उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद चारों ग्रामीण बरहथवा पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया. बाद में सहियारा थाना को सूचना दी गयी. रात्रि के करीब नौ बजे सहियारा पुलिस बरहथवा पहुंची. अगले दिन आरोपित को लाकर बथनाहा थाना के हाजत में बंद कर पूछताछ की जा रही है. तीन दिनों की पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपित श्याम कुमार गामी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें