29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई की रडार पर छह कोचिंग संचालक

सीतामढ़ीः स्वामी विवेकानंद नगर मुहल्ले में गत सोमवार को छात्रों के दो गुटों में झड़प एवं मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार पर हमले के बाद मोहल्ले के आठ कोचिंग संस्थान के संचालक पर भी कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. पुलिस ने इन संचालकों पर विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का आरोप […]

सीतामढ़ीः स्वामी विवेकानंद नगर मुहल्ले में गत सोमवार को छात्रों के दो गुटों में झड़प एवं मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार पर हमले के बाद मोहल्ले के आठ कोचिंग संस्थान के संचालक पर भी कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है. पुलिस ने इन संचालकों पर विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है. छह कोचिंग संचालकों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हमले में घायल मेहसौल ओपी प्रभारी ने जिन कोचिंग संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज किया है, उनमें फिजिकल गली स्थित कोचिंग संचालक टॉप टेन मैथेमेटिक्स कोचिंग के सुबोध कुमार, यूनिक केमेस्ट्रिी कोचिंग संचालक अशोक कुमार, स्वामी विवेकानंद इंगलिश स्पीकिंग सेंटर के संचालक बीके साहू, दिनेश फिजिकल क्लासेस के संचालक दिनेश कुमार, इंटर इंगलिश के संचालक एसआर दास, परफेक्ट इंगलिश क्लासेस के संचालक मो इनायत शामिल हैं.

इन पर आरोप है कि उक्त लोगों ने स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने कोचिंग से विद्यार्थी को प्रोत्साहित कर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए डा. अंबेडकर छात्रवास के विद्यार्थियों को बुला कर आपस में मारपीट करवा रहे थे. इस पर ओपी प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के मना करने एवं हटाने पर हमला बोल दिया. उक्त कोचिंग संचालक पूर्व में भी कई बार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर मारपीट करवाते रहे हैं. घटना की कभी भी थाने में शिकायत नहीं की गयी. इस कारण विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ गया है. इसके कारण स्थानीय लोग भी काफी क्षुब्ध हैं.

छात्रों के हमले में अवर निरीक्षक शंभु शरण गुप्ता को भी चोट लगी है. संचालकों पर पुलिस का स्पष्ट मानना है कि संचालक अपने-अपने वर्चस्व कायम करने को लेकर अपने कोचिंग में पढ़ रहे विद्यार्थियों एवं सहयोगी के बीच मदद से नाजायज मजमा बना कर हरवे-हथियार से लैस होकर मारपीट कर विधि-व्यवस्था का उल्लंघन करवा रहे हैं. वहीं ओपी प्रभारी पर जानलेवा हमला कर सरकारी कार्य एवं यातायात को बाधित कर घंटों हंगामा करते रहे. बताया जाता है कि पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करायी है, जिसमें हमलावरों की पहचान की गयी है. मेहसौल ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक शंभु कुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि हमलावरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें