10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन की आस में स्वर्ग सिधार गये 10 लाभार्थी

सुरसंड प्रखंड के बघाड़ी पंचायत का मामला मुखिया ने डीएम को आवेदन भेज कर लगायी गुहार पूर्व मुखिया ने की मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग सीतामढ़ी : सुरसंड प्रखंड में सरकार प्रायोजित योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ताजा चौंकाने वाला मामला वृद्धावस्था पेंशन का है. राशि की उपलब्धता के बावजूद […]

सुरसंड प्रखंड के बघाड़ी पंचायत का मामला

मुखिया ने डीएम को आवेदन भेज कर लगायी गुहार
पूर्व मुखिया ने की मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग
सीतामढ़ी : सुरसंड प्रखंड में सरकार प्रायोजित योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ताजा चौंकाने वाला मामला वृद्धावस्था पेंशन का है. राशि की उपलब्धता के बावजूद पेंशनधारियों को भुगतान नहीं किया गया. भुगतान मिलने की आस लिए 10 लाभार्थी भगवान को प्यारे हो गये, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की कानों में जूं तक नहीं रेंगा.
प्रखंड के बघाड़ी पंचायत में पेंशन के अभाव में मौत होने की बात मुखिया किरण देवी भी स्वीकार करती है. उन्होंने डीएम को एक आवेदन भेज कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. मुखिया का यहां तक कहना है कि इनमें कई की मौत पिछले 15 दिनों के अंदर हुई है. सात माह से वृद्धापेंशन योजना के लाभार्थियों का भुगतान अटका हुआ है,
जबकि इसको लेकर प्रखंडों को राशि जारी कर दी गयी है. पूर्व मुखिया राघवेंद्र ठाकुर कहते हैं कि यह बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण है कि राशि की उपलब्धता के बावजूद लाभार्थियों को उनका भुगतान नहीं किया गया. कई ऐसे लोग भी थे, जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत थी. प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा कहते हैं कि पेंशन राशि के अभाव में लाभार्थियों की मृत्यु चिंतनीय है. डीएम को पूरे मामले की जांच करा कर दोषी पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करना चाहिए.
राशि के अभाव में इनकी हुई मौत
रामरति देवी पति स्व सोनफी राउत, आनंदी देवी पति स्व मौजे पंडित, मंगल साह पिता स्व दुलार चंद्र साह, किशोरी ठाकुर पिता स्व बलदेव ठाकुर, सुरभी देवी पति परशुराम ठाकुर, सोनफी मंडल पिता स्व ब्रह्मदेव मंडल, जोगी राय पिता स्व सीताराम राय, रामाश्रय राय पिता स्व ब्रह्मदेव राय, राम कली देवी पति स्व नागेंद्र ठाकुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें