सीतामढ़ी : भीषण गर्मी व तेज पछुआ हवा के चलते प्राय: रोज अग्निकांड की घटनाएं हो रही है. इससे जान-माल की काफी क्षति हो रही है.इसी के मद्देनजर सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सदर अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
यह रोक नौ जून 16 तक प्रभावी रहेगा. यानी उक्त अवधि तक किसी भी प्रकार के पटाखे का कोई व्यक्ति किसी भी रूप में प्रयोगनहीं करेगा.
खाना बना चूल्हा बुझा दें
एसडीओ ने डीइओ को पत्र भेज अग्निकांड की घटना को रोकने के लिए स्कूलों में एमडीएम का भोजन बनाने के बाद चुल्हों को अच्छी तरह से बुझा देने की बाबत सलाह दी है. पत्र में कहा गया है कि अच्छी तरह से चुल्हा नहीं बुझाने पर अगलगी की घटना हो सकती है. चुल्हा बुझाने से संबंधित निर्देश सभी रसोइया को देने को कहा गया है. साथ हीं इसे सुनिश्चित कराने की जवाबदेही संबंधित प्रधान शिक्षक को सौंपने की बात कही गयी है.
पीएचसी प्रभारी को निर्देश
सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी पीएचसी प्रभारी को अग्निकांड से प्रभावित स्थानों पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पत्र में एसडीओ ने कहा है कि भीषण गरमी व पछुआ हवा के तेज बहाव के कारण रोज कहीं न कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही है. सभी पीएचसी प्रभारी को अगलगी की घटना में लोगों के हताहत होने की सूचना पर वहां अविलंब चिकित्सा शिविर लगा कर हताहत व्यक्तियों की चिकित्सा शुरू करने को कहा गया है.
घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे
अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ को भी अग्निकांड की सूचना मिलते हीं तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने को कहा गया है. एसडीओ श्री कृष्ण ने सभी सीओ से कहा है कि यदि प्रभावित स्थल से दूर हों तो अंचल निरीक्षक या हल्का कर्मचारी को तुरंत भेजे. घटना के दिन हीं पीडि़तों को राशि व राहत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया है. अग्निशमन पदाधिकारी को भी अगलगी की सूचना मिलने पर बिना विलंब किये घटना स्थल की ओर प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है. साथ हीं अग्निशमन वाहनों के साथ 24 घंटे तैयार रहने को कहा गया है.