सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के खैरवी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त कू व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार की रात से भूख हड़ताल शुरू कर दिया. प्राचार्य एके प्रतिहस्त द्वारा मनाने की कोशिश की गयी, परंतु छात्र नहीं माने. बुधवार को भी यही सिलसिला जारी रहा. छात्र लाख मनाने के बाद भी खाना खाने को तैयार नहीं हुए.
आखिर प्राचार्य श्री प्रतिहस्त ने इसकी सूचना डीएम को दी. डीएम के आदेश पर बथनाहा सीओ शिव शंकर राय, डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह व बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा विद्यालय पहुंच कर छात्रों से बातचीत की. भूख हड़ताल कर रहे छात्रों ने अधिकारियों से विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण खाना नहीं मिलता है. रसोइया द्वारा छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है.
युनिफॉर्म व अन्य सामग्री समय से नहीं मिलता है. कई छात्रों को मिलता भी नहीं है. एकेडमीक सत्र समय पर पूरा नहीं होता है. शिकायत करने पर शिक्षकों द्वारा ग्रेड कम कर देने की धमकी दी जाती है. इसके अलावा कई अन्य शिकायत भी छात्रों ने की. अधिकारियों द्वारा छात्रों की शिकायत से प्राचार्य को अवगत कराया गया.
शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर सुधारने का आश्वासन देकर छात्रों को मना कर खाना खिलाया गया. सीओ शिव शंकर राय ने बताया कि छात्रों द्वारा की गयी शिकायत से प्राचार्य को अवगत कराते हुए शिकायत को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. वे एक सप्ताह बाद फिर से जांच करेंगे. यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो डीएम को प्रतिवेदन भेज कर जानकारी दी जाएगी.