10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण शीघ्र नहीं भूल पायेंगे तबाही के मंजर

ग्रामीण शीघ्र नहीं भूल पायेंगे तबाही के मंजर फोटो- 7 मौना गांव में पहंुचे सांसद व अन्य, 8 जायजा लेते डीडीसी व अन्य, 9 पीडि़तों से मिलने पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष, 10 बीडीओ की देखरेख में बन रहा भोजन, 11 पोलोथीन तान कर रह रही पीडि़ता रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मौना गांव में बुधवार की दोपहर […]

ग्रामीण शीघ्र नहीं भूल पायेंगे तबाही के मंजर फोटो- 7 मौना गांव में पहंुचे सांसद व अन्य, 8 जायजा लेते डीडीसी व अन्य, 9 पीडि़तों से मिलने पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष, 10 बीडीओ की देखरेख में बन रहा भोजन, 11 पोलोथीन तान कर रह रही पीडि़ता रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मौना गांव में बुधवार की दोपहर हुए अग्निकांड के बाद मातम का माहौल है. हर तरफ महिलाओं की विलाप व चीख सुनायी दे रही है. यहां के लोग तबाही के इस मंजर को शायद हीं कभी भूल पायेंगे. — दूसरे दिन तक रही आग जले हुए घरों की राख की ढ़ेर से अब भी धुंआ उठा रहा है. जिसे बुझाने में अग्निशामक दस्ता को दिन गुरुवार को भी लगाया गया है. प्रशासन की ओर से कुल 74 अग्नि पीडि़त परिवारों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन ग्रामीणों का दावा एक सौ से अधिक परिवारों की है. ग्रामीणों द्वारा दिये गये सूची के आधार पर प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है. पोलीथीन सीट में अग्नि पीडि़त परिवारों ने किसी तरह घटना वाली रात गुजारी. दोपहर के कड़ाके धूप को झेलना उनके लिए काफी मुश्किल वाला रहा. — गांव में प्रशासन मुस्तैद बीडीओ नीरज आनंद गांव में कैंप किये हुए हैं. उनकी देखरेख में पीडि़तों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. सीओ मृत्युंजय कुमार के अनुसार 74 अग्नि पीडि़त परिवारों को 9800 रुपये दिये गये हैं. पीडि़तों को एक-एक कीट दिया गया है. पीडि़त परिवार के 6 सौ सदस्यों को खाना खिलाया जा रहा है. डीडीसी ए रहमान व एडीएम हरिशंकर राम पीडि़तों का हालचाल लेते देखे गये. गांव में रौशनी को दो जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. — निजी कोष से साड़ी व सलवार मौना गांव निवासी सह संवेदक मोजिबुल रहमान द्वारा अग्नि पीडि़तों के बीच अपने निजी कोष से 25 साड़ी व 30 सलावार सूट वितरित किया गया. अग्निकांड में जल कर मौत का शिकार बनी फातमा खातून एवं अमाना खातून के आश्रितों को सीओ द्वारा चार-चार लाख का चेक दे दिया गया. — सात चापाकल का निर्देश सांसद रामकुमार शर्मा ने पीडि़तों से मिल कर लौटने के बाद जिला योजना पदाधिकारी को पत्र भेज मौना गांव में सांसद कोष से सात चापाकल लगाने को कहा है. वहीं, विद्युत कार्यपालक अभियंता को मौना गांव के बिजली तार को ठीक कराने का निर्देश दिया है. — ये भी पीडि़तों से मिले रालोसपा नेता पंकज कुमार मिश्रा, विधान पार्षद दिलीप राय, निवर्तमान जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी, जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां, आनंद बिहारी सिंह, जितेंद्र पटेल, प्रहलाद महतो, रामचंद्र सिंह व विनोद सिंह, विधान पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने भी अग्नि पीडि़तों से मिल उन्हें सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें