10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदी के अंतिम दिन शराब स्टॉक करने की लगी होड़ नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन आज

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र बन कर व सज-धज कर तैयार हो गया है. शुक्रवार को डीएम राजीव रौशन केंद्र का उद्घाटन दोपहर बाद 3 बजे करेंगे. केंद्र के ईद-गिर्द विभिन्न फूलों के गमलों से सजाया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों की साफ -सफाई की गयी है. केंद्र को खूबसूरत ढ़ंग […]

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र बन कर व सज-धज कर तैयार हो गया है. शुक्रवार को डीएम राजीव रौशन केंद्र का उद्घाटन दोपहर बाद 3 बजे करेंगे. केंद्र के ईद-गिर्द विभिन्न फूलों के गमलों से सजाया गया है. वहीं आस-पास के क्षेत्रों की साफ -सफाई की गयी है. केंद्र को खूबसूरत ढ़ंग से रंगाई-पोताई किया गया है. नशा मुक्ति केंद्र को सजाने-संवारने का काम विगत कई दिनों से तीव्र गति से चल रहा था. इसका समीक्षा खुद नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ पीपी लोहिया कर रहे थे.

सीतामढ़ी : गुरुवार को लाइसेंसी दुकानदारों द्वारा शराब बिक्री का अंतिम दिन था. देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर बुधवार की शाम से ही काफी भीड़ देखी जा रही है. गुरुवार की सुबह से ही शराब दुकानों पर भीड़ इकट्ठा होने का सिलसिला शुरू हो गया. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा था, शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी.
शराब दुकान पर होली पर्व का नजारा: गुरुवार के दिन शराब दुकानों का नजारा होली से एक दिन पूर्व के जैसा नजारा बन गया था.जो देर शाम तक बना रहा. शराबियों को लग रहा था, मानों आज ही मौका है, जितना कर सको, उतना स्टॉक कर लो. दुकानदार भी चाह रहे थे कि जितना संभव हो सके, उतना स्टॉक खाली कर दिया जाये. आखिर शेष बचे देशी शराब को प्रशासन के द्वारा नष्ट ही कर दिया जायेगा. दुकानदार यही सोच कर औने-पौने दाम पर देशी शराब को बचे रहे थे. विदेशी शराब को भी लागत मूल्य पर बेचने का सिलसिला शाम 5 बजे से शुरू हो गया. लागत मूल्य पर विदेशी शराब बेचने का कारण कुछ दुकानदारों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि जब्ती के बाद सरकारी स्तर पर रुपया मिलने में काफी विलंब व तकनीकी समस्या से जूझना पड़ता है.
शर्म-हया त्याग कर खरीद रहे थे शराब: शराब दुकान पर कुछ सफेदपोश लोग भी मुंह में गमछा बांध कर खरीदारी करने पहुंचे थे. लोभ, सस्ते दाम पर शराब को खरीद करने की थी. हां सतर्कता वश कुछ लोग कार से खरीदारी करने पहुंचे थे, तो कुछ टेंपो व मोटरसाइकिल से. वे शराब की कीमत पूछ कर कार्टून का कार्टून खरीद रहे थे. शराब खरीद करने पहुंचे लोगों में कई लोग अपने स्टेटस का ख्याल किये बिना स्टॉक करने के प्रति उत्सुक दिख रहे थे. कुछ प्रतिष्ठित लोग अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए अपने चालक या दुकान के स्टॉफ को खरीदारी के लिए भेजे थे.
शाम से पहले कई दुकान का स्टॉक खाली: अपने दुकान का स्टॉक खाली करने की होड़ एक सप्ताह पूर्व से दुकानदारों में लगी थी. यही कारण था कि कुछ लाइसेंसी दुकानदारों का स्टॉक शाम होने से पूर्व समाप्त हो गया और वे नई उत्पाद नीति के तहत बनाये गये नियम का पालन करने के लिए रात्रि 10 बजे का इंतजार करने लगे. ताकि जिला प्रशासन की टीम पहुंच कर उनका सत्यापन कर सके. शाम से पूर्व खासतौर पर स्टेशन रोड व महंत साह चौक पर शराब दुकानों का स्टॉक खाली हो गयी था. स्टेशन रोड की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ लगी रही.
शराब नहीं पीने की शपथ: पुपरी . प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष चंद्रकांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी शराबबंदी का समर्थन किया गया. कार्यकर्ताओं ने स्वयं शराब नहीं पीने के साथ साथ दूसरे को शराब नहीं पीने की नसीहत देने का शपथ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें