सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर मुसहरनिया गांव में वर्ष 2006 में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. सरकार की संवेदनहीनता के चलते उक्त एपीएचसी को अब तक भवन नसीब नहीं हो सका है. खास बात यह कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कब तक भवन बन पायेगा.
Advertisement
नौ वर्ष बाद भी एपीएचसी को भवन नसीब नहीं
सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर मुसहरनिया गांव में वर्ष 2006 में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. सरकार की संवेदनहीनता के चलते उक्त एपीएचसी को अब तक भवन नसीब नहीं हो सका है. खास बात यह कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी यह बताने की स्थिति में नहीं हैं […]
विधायक ने उठाया मामला
परिहार विधायक गायत्री देवी ने गत दिन विधानसभा में सवाल उठाया था कि नौ वर्षों बाद भी उक्त एपीएचसी का भवन नहीं बन सका है. सरकार कब तक भवन बना कर क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगी. स्वास्थ्य मंत्री श्री यादव ने विधायक को बताया कि राशि व भूमि उपलब्ध होने पर भवन बनेगा. इस बीच, विधायक ने मंत्री के उक्त जवाब पर एतराज जताया है और कहा है कि यह सरकार हर मोरचे पर विफल है. यह दुखद बात है कि सरकार लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भी अक्षम साबित हो रही है.
संपर्क पथ का भी उठाया मामला
विस में विधायक ने सरकार को उस निर्णय की याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2008-09 में सभी माहादलित टोलों को संपर्क पथ से जोड़ने की बात कही गयी थी. सोनबरसा प्रखंड की भलुाहा व विशनपुर आधार पंचायतों में एक भी महादलित टोला को संपर्क पथ से नहीं जोड़ा जा सका है. कब तक जोड़ा जायेगा? ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने उन्हें बताया कि भलुआहा,
परसा खुर्द, मुसहरनिया, विशनपुर आधार व बरियारपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से पथ का निर्माण कराया गया है. चैनपुर महादलित टोला को जोड़ने वाली दोनों पथ क्रमश: मुसहरनिया से चैनपुर एवं चैनपुर से लड़कवा जाने वाली सड़क पक्की नहीं है. मंत्री ने बताया कि विशनपुर गांव से महादलित टोला तक की सड़क भी पक्की नहीं है. सेटेलाइट मैपिंग से वैसे महादलित टोला को चिह्नित किया जायेगा जो संपर्क सड़क से नहीं जुड़ा है. यह होने के बाद बारहमासी सड़क संपर्कता प्रदान करने के लिए कोर नेटवर्क मैप तैयार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement