पकड़े जाने पर दो हजार दंड
Advertisement
मैिट्रक परीक्षा . 11 से 29 केंद्रों पर शुरू होगी परीक्षा
पकड़े जाने पर दो हजार दंड सीतामढ़ी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन के स्तर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वह हर तैयारी की जा रही है, जिससे कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हो. इसके तहत गश्ती सह उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. बता दे कि 29 केंद्रों […]
सीतामढ़ी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन के स्तर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वह हर तैयारी की जा रही है, जिससे कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हो. इसके तहत गश्ती सह उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. बता दे कि 29 केंद्रों पर 11 से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी.
आठ गश्ती दल का गठन
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से 8 गश्ती सह उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. हर दल में एक प्रशासनिक व एक पुलिस पदाधिकारी शामिल है. हर दल के बीच तीन से चार केंद्रों का बंटवारा किया गया है. डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय, आरएसएस महिला कॉलेज, सीतामढ़ी उच्च विद्यालय व सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल पर परीक्षा के दौरान गश्ती दल के दंडाधिकारी सह बीएओ संजय कुमार सिन्हा व इंस्पेक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह पैनी नजर रखेंगे.
नगर पंचायत डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व इंस्पेक्टर जगनिवास सिंह सीतामढ़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लक्ष्मी हाई स्कूल, गोयनका कॉलेज, नगरपालिका मध्य विद्यालय व एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय पर तो डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह व इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी सीतामढ़ी स्थित मथुरा हाई स्कूल, आरआरएमवाई कॉलेज, मारवाड़ी मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय बरियारपुर पर एवं नानपुर बीडीओ संदीप सौरभ व अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता क्रमश: मध्य विद्यालय गाढ़ा, मध्य विद्यालय बछारपुर, मध्य विद्यालय मौलानगर व मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू परीक्षा केंद्र पर गश्ती करेंगे.
पुपरी बीडीओ विनीत कुमार व अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा क्रमश: मदरसा अजिजिया पुपरी, तिलक साह मध्य विद्यालय व मंजु चौधरी मेमोरियल स्कूल झझिहट तो बोखड़ा बीडीओ महेश्वर पंडित व बाजपट्टी की अवर निरीक्षक उमाशंकर मांझी मध्य विद्यालय भिठ्ठा, मध्य विद्यालय रामनगर, मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुपरी व डीएभी पब्लिक स्कूल पुपरी केंद्र पर तो बेलसंड सीओ मो जलालुद्दीन अख्तर बेलसंड स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, गुरु शरण उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय बेलसंड केंद्रों पर गश्ती करेंगे. जेएस कॉलेज चंदौली व हितनारायण उच्च विद्यालय चंदौली केंद्र पर परसौनी सीओ अजय कुमार व अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद गश्ती सह उड़नदस्ता का काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement