सीतामढ़ीः एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के स्थानीय शाखा प्रबंधक रवि रंजन मिश्र पर यूनिट मैनेजर सुशील कुमार ठाकुर से दुर्यव्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में श्री ठाकुर ने प्रबंधक श्री मिश्र पर गत 17 दिसंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे मारपीट कर जख्मी कर चेन छीनने का आरोप लगाया है. यूनिट मैनेजर ने बताया कि वह घर के लिए निकल रहा था, तभी शाखा प्रबंधक ने कहा कि रोज जल्दी चले जाते हो.
नौकरी करना है तो मेरे घर का काम भी करना पड़ेगा. वहीं रवि रंजन मिश्र पर पत्नी प्रीति साह ने प्रताड़ित कर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. प्रबंधक की पत्नी ने बुधवार को नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में सात लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर पति श्री मिश्र के अलावा सास एवं देवर को भी आरोपित किया है. पीड़िता ने बताया कि उसका श्री मिश्र के साथ प्रेम विवाह हुआ था.