ग्रामीणों ने डाकपाल के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
ग्रामीणों ने किया हंगामा
ग्रामीणों ने डाकपाल के खिलाफ की नारेबाजी सरकार की योजना पर पानी फेर रहे डाककर्मी बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के कन्हवा गांव स्थित डाक घर के बगल में जलावन घर में एक बोरा में बड़ी संख्या में आधार कार्ड व एटीएम कार्ड लावारिस अवस्था में पाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने डाकपाल अखिलेश झा […]
सरकार की योजना पर पानी फेर रहे डाककर्मी
बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के कन्हवा गांव स्थित डाक घर के बगल में जलावन घर में एक बोरा में बड़ी संख्या में आधार कार्ड व एटीएम कार्ड लावारिस अवस्था में पाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने डाकपाल अखिलेश झा व डाकिया चंदेश्वर प्रसाद साह के खिलाफ नारेबाजी की.
लोगों का कहना था कि डाक कर्मियों ने लापरवाही व कर्तव्यहीनता की हद पार कर दी है. दोनों के खिलाफ निलंबन व प्राथमिकी की कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व मुखिया मो जुम्मन की सूचना पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक कुशेश्वर पासवान ने आधार व एटीएम कार्ड को जब्त कर लिया और उसे थाना पर लाया.
रात भर कार्ड की रखवाली
पूर्व मुखिया मो जुम्मन को बुधवार की शाम किसी ने सूचना दी कि डाक घर के पीछे जलावन घर में एक बोरा आधार व एटीएम कार्ड लावारिस पड़ा हुआ है. उन्होंने इसे गंभीर मामला माना और रात हो जाने के चलते मौके पर नहीं गये.
हालांकि अपने कुछ लोगों से गोपनीय ढ़ंग से रात भर दोनों कार्ड की रखवाली कराते रहे. सुबह होते ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों में फैल गयी. सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बोरा में इतना महत्वपूर्ण कार्ड देखते हीं भड़क गये. डाकपाल व डाकिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची.
मौके पर गुलाम, पैक्स अध्यक्ष मकसूद आलम, सुरेंद्र प्रसाद साह, मो जावेद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, श्री नारायण साह व भरत राउत समेत अन्य ने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. बता दें कि सरकार की अब अधिकांश योजनाओं में लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का नंबर मांगा जाता है. रसोई गैस की सबसीडी के लिए आधार कार्ड का नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. यह नंबर नहीं देने वालों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. बैंक में खाता खुलवाने समेत अन्य काम में अब आधार नंबर सबसे पहले खोजा जाता है. एटीएम कार्ड की उपयोगिता से शायद ही कोई अनजान होंगे. सूत्रों ने बताया कि किसी मामले में 25 जनवरी 16 को ही डाकपाल को निलंबित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement