27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी: एसपी

कलावती जियालाल उच्चत्तर माध्यमिक िवद्यालय में हुआ कार्यक्रम पिपराही : पुलिस कप्तान स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि खेल से शारीरिक ऊर्जा का संवर्द्धन होता है. मानसिक चेतना का विकास होता है. जिस तरह बहुमंजली इमारत को खड़ा करने के लिए नींव का मजबूत होना जरूरी है. उसी तरह मानसिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ्य […]

कलावती जियालाल उच्चत्तर माध्यमिक िवद्यालय में हुआ कार्यक्रम

पिपराही : पुलिस कप्तान स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि खेल से शारीरिक ऊर्जा का संवर्द्धन होता है. मानसिक चेतना का विकास होता है. जिस तरह बहुमंजली इमारत को खड़ा करने के लिए नींव का मजबूत होना जरूरी है. उसी तरह मानसिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना जरूरी है. जो खेल से संभव है. खेल छात्रों में स्पर्द्धा की भावना उत्पन्न करती है.
एसपी श्रीमती मेश्राम प्रखंड के कलावती जियालाल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में एसआरइ योजना के तहत करीब 10 विद्यालयों के छात्रों के बीच खेल सामग्री वितरण के लिये आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि मंजिल तक पहुंचने के लिए मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है.
कहा कि छात्रों से उनके माता पिता अभिभावक के साथ गुरुजन भी उम्मीद बांधे रहते हैं. ऐसे में कठिन मेहनत के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने वालों की ही कामयाबी कदम चुमती है.
परीक्षा केंद्र पर परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर : एसपी ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त होगी. केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. कहा कि एसपी स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करती रहेंगी.
कहा कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. पल पल की जानकारी ली जायेगी. ऐसे में कदाचार में लिप्त अभिभावक व छात्रों पर कार्रवाई तय होगी. कहा कि अभी प्रतियोगिता का युग है. जिसमें नंबर से अधिक नॉलेज महत्व रखता है.
पूर्ण शराबबंदी कार्यक्रम में करें सहयोग : एसपी ने कहा कि एक अप्रैल से पूर्ण शराब बंदी लागू हो जायेगा. ऐसे में कार्यक्रम की सफलता के लिये साझा प्रयास की जरूरत है. कहा कि इस काम में महिलाएं आगे बढ़कर सहयोग करें. कहा कि सभी प्रवेश परागमन पथों पर पुलिस चौकी होगी. वहीं जिले के अवैध शराब करोबारी पर भी पुलिस की नजर रहेगी. अवैध शराब बनाने वालों को बख्सा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें